अग्निपथ का विरोध : भारत बंद और दिल्ली कूच करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
Protest against Agneepath: Police keep a close eye on those traveling to Delhi
Panchayat24 : देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। भारत बंद और दिल्ली कूच के आहवान के बाद पुलिस सर्तक हो गई है। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है जो दिल्ली कूच और भारत बंद के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे।
अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं शांति व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व सोमवार को भारत बंद और दिल्ली कूच के नाम पर उपद्रव मचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में धारा-144 लगी हुई है। कोई भी व्यक्ति समूह में अथवा अकेले कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न करे। पुलिस एवं प्रशासन ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है। यदि कोई भी ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।