पुलिस-उद्यमी बैठक संपन्न, सुरक्षा सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, उद्यमियों ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
Police-entrepreneur meeting concluded, several important issues including security were discussed, entrepreneurs assured cooperation

Panchayat 24 : श्रीराम टेस्टिंग लैब के कार्यालय में नवनियुक्त कासना पुलिस चौकी इंचार्ज ललिता चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में साइट-5 क्षेत्र के लगभग 20 उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की सुरक्षा, अतिक्रमण और अवैध झुग्गी-बस्तियों की समस्याओं पर चर्चा करना था।
बैठक में ललिता चौहान ने उद्यमियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। इसके अतिरिक्त, चौकी इंचार्ज ने सभी उपस्थित उद्यमियों से वृक्षारोपण करने की अपील की, जिसे सभी ने एक शपथ के रूप में स्वीकार किया।
इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति, अतिक्रमण और अवैध झुग्गी-बस्तियों के मुद्दों पर भी विशेष तौर पर चर्चा हुई। सभी उद्यमियों ने एकजुट होकर इन समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस और प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्ति सभी लोगों का मानना है कि यह बैठक कासना क्षेत्र के उद्यमियों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
सामाजिक सेवा फाउंडेशन सेडा के अध्यक्ष श्री आरपी सिंह राणा, श्रीराम लैब के निदेशक सुजीत तिवारी, लघु उद्योग भारती के विशेष प्रतिनिधि संजय बत्रा, ए.एम. सर्विसेज के प्रोपराइटर मदन सिंह, एसबीडी फर्नीचर के सतीश सिंह, जेडी कारपोरेशन के प्रकाश नारायण देव सहित अन्य उद्यमियों ने इस बैठक में अपनी उपस्थिति रहे।