अनाथ बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस
Allegation of forced conversion of orphan child, police engaged in investigation after video went viral
Panchayat24.com : एक आठ साल के अनाथ बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच में जुटी है। मामला गाजियाबाद का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। 19 सेकेंड के इस वीडियो को राजेश नामक एक व्यक्ति ने यूपी पुलिस को ट्विटर पर टैग किया था। वायरल वीडियो को लखनऊ पुलिस ने संज्ञान में लेकर गाजियाबाद पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चा मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। कोरोना काल में उसके माता पिता की मौत हो गई थी। एक दम्पत्ति बच्चे का पालन पोषण कर रही थी। पिछले साल दम्पत्ति बच्चे को अपने साथ गाजियाबाद लेकर आ गई। गाजियाबाद स्थित लोहामंडी निवासी जुल्फिकार ने दम्पत्ति के सामने बच्चे को गोद लेने की बात कही। दम्पत्ति ने बच्चे को गोद दे दिया। आरोप है कि जुल्फिकार ने बच्चे को कानूनी तरीके से गोद नहीं लिया और उसका धर्म परिवर्तन का प्रयास किया।
