गाज़ियाबाद

अनाथ बच्‍चे का जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस

Allegation of forced conversion of orphan child, police engaged in investigation after video went viral

Panchayat24.com :  एक आठ साल के अनाथ बच्‍चे का जबरन धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच में जुटी है। मामला गाजियाबाद का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। 19 सेकेंड के इस वीडियो को राजेश नामक एक व्‍यक्ति ने यूपी पुलिस को ट्विटर पर टैग किया था। वायरल वीडियो को लखनऊ पुलिस ने संज्ञान में लेकर गाजियाबाद पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्‍चा मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। कोरोना काल में उसके माता पिता की मौत हो गई थी। एक दम्‍पत्ति बच्‍चे का पालन पोषण कर रही थी। पिछले साल दम्‍पत्ति बच्‍चे को अपने साथ गाजियाबाद लेकर आ गई। गाजियाबाद स्थित लोहामंडी निवासी जुल्फिकार ने दम्‍पत्ति के सामने बच्‍चे को गोद लेने की बात कही। दम्‍पत्ति ने बच्‍चे को गोद दे दिया। आरोप है कि जुल्फिकार ने बच्‍चे को कानूनी तरीके से गोद नहीं लिया और उसका धर्म परिवर्तन का प्रयास किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि अब उसका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस संबंध में 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि बच्चे और वीडियो पोस्ट करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनसे पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं जिस युवक पर आरोप लगा है। उस संबंध में भी जांच की जा रही है।
पुलिस पर आरोप
                                 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सारे मामले की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले राजेश नामक युवक का कहना है कि बच्‍चा उसके पास खेलने के लिए आता था। बुधवार को बच्‍चा जब उसके पास आया तो वह दर्द से पीडित था। जांच करने पर पता चला कि बच्‍चे का खतना किया गया है है। इस व्‍यक्ति का यह भी कहना है कि उसने शासन प्रशासन को इसकी सूचना देने के लिए विडियो यूपी युपी पुलिस को ट्विटर पर टैग किया था। इसके बाद पुलिस उसे परेशान कर रही है। वहीं, सी ओ कविनगर अविनाश कुमार का कहना है कि पुलिस थाना कविनगर के लोहा मंडी क्षेत्र में एक बच्‍चे का धर्म परिवर्तन से संबंधित वीडियो सामने आया है। जिन लोगों ने आरोप लगाया है उन्‍हें और बच्‍चे के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ जारी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएंंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button