सेंट्रल नोएडा जोन

पुलिस मुठभेड़ : गाजियाबाद से आया था रोजगार की तलाश में, नाबालिग लड़की भगाने का किया प्रयास, खुद हो गया चलने का मोहताज, पैर में लगी गोली

Police encounter: He came from Ghaziabad in search of employment, tried to kidnap a minor girl, became unable to walk, got shot in the leg

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा पुलिस ने शनिवार दोपहर पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को दबोच लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बीते शुक्रवार स्‍कूल जा रही कक्षा छ: की एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया था। नाबालिग चलती बाइक से कूद गई जिससे वह घायल हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी रोजगार की तलाश में गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट आया आकर रह रहा था। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बिसरख कोताली क्ष्‍ज्ञेत्र के रोजा जलालपुर गांव में एक परिवार रहता है। परिवार में माता-पिता, तीन‍ लड़कियां और एक बेटा है। परिवार आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले बाजारों में मिर्च मसाले बेचते हैं। परिवार की सबसे छोटी बारह वर्षीय लड़की रोजा स्थित जनता इंटर कॉलेज में कक्षा छ: में पढ़ती है। शुक्रवार को नाबालिग स्‍कूल परीक्षा देने जा रही थी। रास्‍ते में गोल्‍डन वैली स्‍कूल के पास एक बाइक सवार ने छात्रा को रोककर उसके स्‍कूल और प्रधानाचार्य का नाम पूछा। उसने लड़की को स्‍कूल छोड़ने के लिए कहा। नाबालिग ल़ड़की उसकी बातों में आ गई। स्‍कूल पहुंचने पर बाइक सवार ने बाइक नहीं रोकी। लड़की ने उससे बाइक रोकने को कहा। उसने बाइक की गति तेज कर दी और नाबालिग को भगाने का प्रयास किया। बाइक सवार के इरादों को भांपकर नाबालिग चलती बाइक से कूद गई। उससे उसके हाथ, पैर, सिर और माथे पर काफी चोटें आई है। वहीं, आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर स्‍कून के अध्‍यापक एवं स्‍कूलकर्मी भी वहां पहुंच गए। नाबालिग के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने में काफी मदद मिली।

रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट आया था आरोपी 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्‍थी का कहना है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद के जलालाबाद गांव निवासी अनुज के रूप में हुई है। वह रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा वेस्‍टआयाथा। वर्तमान में वह पतवाड़ी गांव में रह रहा था। वह कबाड़ का काम करता है। उसका एक बच्‍चा भी है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को जलालपुर बॉर्डर के पास उसकी घेराबंदी कर दी। वह छ: प्रतिशत प्‍लाट क्षेत्र में छिपा हुआ था। सड़क के पास खड़ी उसकी बाइक देखकर पुलिस को विश्‍वास हो गया कि वह यहीं पर मौजूद है। पुलिस को देखकर आरोपी ने एक निर्माणाधीन मकान की दीवार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

Related Articles

Back to top button