निजी कम्पनी के डीजीएम के घर से प्लम्बर ने चोरी किए थे लाखों के आभूषण एवं नकदी, चोरी से पहले की थी रैकी, आरोपी प्लम्बर गिरफ्तार
Plumber stole jewelery and cash worth lakhs from DGM's house of private company, raided before theft, accused plumber arrested
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली पुलिस ने बीते 14अगस्त को ग्रिल और ताला तोड़कर एक निजी कम्पनी के डीजीएम के घर से लगभग 15 लाख के आभूषण तथा नकदी चोरी के मामले का खुलाया किया है। पुलिस के अनुसार घटना को सेक्टर के ही एक मकान में काम करने वाले एक प्लम्बर ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी और चोरी किए गए आभूषणों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हापुड़ जिले के बझेड़ा कलां गांव निवासी आबिद खान के रूप में हुई। पुलिस के ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के सादाबाद निवासी रविन्द्र चौधरी सेक्टर ज्यू-2 में परिवार के साथ रहते है। वह एक निजी कम्पनी में बतौर डीजीएम के पद पर कार्यरत है। वह परिवार सहित रक्षाबंधन के पर्व पर हाथरस गए थे। 14 अगस्त देर शाम वह वापस ग्रेटर नोएडा लौटे। उन्होंने देखा कि मकान की ग्रिल कटी हुई है। गेट का ताला टूटा हुआ है। मकान के अंदर का नजारा देखकर उनकी आंखे खुली की खुली रह गई। मकान के अन्दर सारा सामान जमीन पर अस्तव्यस्त हालत में बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली हुई थी। अलमारी से लाखों के आभूषण तथा नकदी गायब थी। पीडित ने तुरन्त पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने चोर घटना की जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। सेक्टर के लोगों से पूछताछ की। इस बीच पुलिस को एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 हजार रूपये की नकदी सहित 1 गले का सोने का हार, 4 सोने की अंगूठी, 2 सोने के कानों के झुमके, 4 सोने के कंगन , 2 सोने के कड़े, 2 सोने की गले की चेन, 1 सोने का लॉकेट और 10 जोड़ी चांदी की बिछिया, 9 जोड़ी चांदी की पायल, 3 चांदी के लॉकेट चांदी के, 2 जोड़ी चांदी की कडूली और 7 गिलेट के गोलाकार मेडल बरामद हुए।
आरोपी चोरी के सामान को बेचने की फिराक में था
पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बीते बुधवार देर शाम बिरयानी गोलचक्कर के पास गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने बताया कि वह डीजीएम रविंद्र कुमार के मकान के पास ही दूसरे मकान में काम कर रहा था। डीजीएम के परिवार के रहन सहन को देखकर उसने अनुमान लगा लिया कि वह लोग काफी सम्पन्न है। इसके बाद ही उसके दिमाग में चोरी का विचार आया। उसने डीजीएम को पूरे परिवार सहित अपने घर हाथरस गया तो उसने उसने देखा कि पूरा परिवार बाहर जा रहा है। इसके बाद उसने चोरी की योजना को 14 अगस्त को अंजाम दिया।