युवक की आत्महत्या की जिद पर भारी पड़ी लोगों का जान बचाने का संकल्प, वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला ?
The determination to save people's lives outweighed the young man's insistence on suicide, video went viral, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक अपनी जान देना चाहता था, लेकिन लोगों ने उसकी जान बचाने का अंत तक प्रयास किया। पूरी घटना में आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की आत्महत्या करने की जिद पर लोगों का उसकी जान बचाने का संकल्प भारी पड़ गया। अन्तत: लोगों को उसकी जान बचाने में कामयाबी मिल गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया था।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सुपरटेक केपटाऊन हाऊसिंग सोसायटी के टावर संख्या सीसी-एक की 14वीं मंजिल की बालकनी में एएक युवक नीचे की ओर पैर लटका कर बैठ गया। शुरू में जिस भी व्यक्ति ने उसको देखा, यही समझ रहा था कि वह मजाक कर रहा है। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी हरकतों ने लोगों को डरा दिया। लोग समझ गए कि वह आत्महत्या करने वाला है। लोगों की सांसें अटक गई। लोगों ने नीचे से ही उसको एमझाने बुझाने का प्रयास किया। उससे ऐसा नहीं करने की बात कही।
यह नजारा देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों उससे लगातार बातचीत करते रहे। इतने में मौका पाकर दो लोग 14वीं मंजिल पर पहुंच गए। वह दबे कदमों से उसके पास पहुंचे और पीछे से दबोच लिया। युवक ने काफी प्रयास किए कि वह दोनों लोगों की पकड़ से खुद को छुडाकर नीचे कूद जाए। लेकिन दोनों लोगों ने उसको ऊपर खींच लिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उससे बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ नहीं बोला। उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। पुलिस युवक को कांउंसलिंग सेंटर ले गई।
एडीसीपी नोएडा जोन मनीष कुमार मिश्रा के अनुसार सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टरक-74 स्थित सुपरटेक केपटाऊन हाऊसिंग सोसायटी में एक व्यक्ति 14वीं मंजिल से कूदने का प्रयास कर रहा है। पुलिस मौके पर तुरन्त पहुंची। पता चला है कि यह 21 वर्षीय युवक लगभग पांच महीने पूर्व सुपरटेक केपटाऊन में परिवार सहित रहता था। वर्तमान में वह नोएडा के दूसरे सेक्टर में रह रहा है। लोगों ने बताया कि वह सुबह टहलते हुए सोसायटी में आया था।