ग्रेटर नोएडा जोन

गांधीवादी विरोध : बिल्‍डर की बुद्धि शुद्धि के लिए अजनारा होम्‍स सोसायटी के लोगों ने किया हवन-यज्ञ

Gandhian protest: People of Ajnara Homes Society performed Havan Yagya for the purification of the builder's intellect.

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अजनारा होम्‍स सोसायटी के लोग बिल्‍डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका धरना प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा है।अपनी बात कहने और बिल्‍डर के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए सोसायटीवासी गांधी वादी तरीके से अलग अलग अंदाज में अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सोसायटी की महिला, बुजुर्ग और बच्‍चे भी बड़ी संख्‍या में शामिल हो रहे हैं। बीते वीरवार को इन लोगों ने अजनारा बिल्‍डर की बुद्धि शुत्रि के लिए हवन और यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान वेद शास्‍त्र के अनुसार बिल्‍डर ईश्‍वर से बिल्‍डर को सदमार्ग पर चलने और सदाचारी आचरण करने के लिए मंत्रोच्‍चारण भी किया गया। इस दौरान प्रदीप बंसल, दिनकर पांडे, एसएस पांडे, देवेन्‍द्र नेगी, सचिन धर, आलोक राज, सचिन गुप्‍ता, डीएन तिवारी, अमित सिंह, शालीनी गंगवार, स्मिता बंसल, अर्चना लोधी, सोनी ठाकुर, हेमा नेगी और आशा जयसवाल उपस्थित थी।

यज्ञ में  मंत्रोचारण के साथ दी गई आहूति

अजनारा होम्‍स निवासी प्रदीप बंसल ने बताया कि गुरूवार सुबह 9 बजे बिल्‍डर की बुद्धि शुद्धि के लिए एक हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। वेद शास्‍त्र के अनुसार पंडि़तों ने हवन और यज्ञ सम्‍पन्‍न किया गया। लोगों ने बिल्‍डरों की धोखाधड़ी और लूट को समाप्‍त करने के लिए यज्ञ में ॐ अजनारायः लोटसायः जेएलएलाय: दुर्बुद्धि स्वाहा मंत्र बोलकर आहूति भी दी। इस दौरान प्रदीप बंसल, दिनकर पांडे, एसएस पांडे, देवेन्‍द्र नेगी, सचिन धर, आलोक राज, सचिन गुप्‍ता, डीएन तिवारी, अमित सिंह, शालीनी गंगवार, स्मिता बंसल, अर्चना लोधी, सोनी ठाकुर, हेमा नेगी, आशा जयसवाल,

क्‍या हैं पूरा मामला ?

दरअस, अजनारा होम्‍स बिल्‍डर के खिलाफ अजनारा होम्‍स और अजनारा ली गार्डेन सोसायटियों के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि अपने सपनों का घर लेने के लिए इन्‍होंने बिल्‍डर की बातों पर यकीन कर अपने जीवन की गाढ़ी कमाई सौंप दी। लेकिन बिल्‍डर ने घर के साथ जो भी सुविधाएं देने का वायदा किया था, वे अभी तक नदारद हैं। सोसायटी में पार्किंग का की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। बच्‍चों के खेलने का  पार्क गायब है, सोसायटी का क्‍लब अभी तक सोयायटी के लोगों को उपलब्‍ध नहीं हो सका है। यहां तक की सोसायटी में कुछ टावर अभी तक अधूरे पड़े हुए हैंं। संघर्ष के बाद लोगों को घर तो मिल गया है लेकिन मालिकाना हक अभी तक नहीं मिला है अर्थात मकान की रजिस्‍ट्री उनके नाम पर अभी नहीं हो सकी है। फायर सेफ्टी की उचित व्‍यवस्‍था नहीं होने से लोगों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, मेंटेनेंस के नाम पर बिल्‍डर ने लूट मचाई हुई है।

 

Related Articles

Back to top button