जेवर कस्बे में ओवरलोडिंग वाहनों से लोग परेशान, हो सकता है बड़ा हादसा
People upset due to overloading vehicles in Jewar town, there may be a big accident
Panchayat 24 : जेवर कस्बे से गुजरने वाले वाहनों पर ओवरलोडिंग के कारण कस्बे के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसक बावजूद प्रशासन का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इस संबंध में श्री सनातन ब्राह्मण फाउंडेशन की ओर से जेवर उपजिलाधिकारी और सम्बन्धित विभागों को लिखित शिकायत की गई है।
श्री सनातन ब्राह्मण फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रिंस भारद्वाज ने बताया कि जेवर में भारी मात्रा में बड़े-बड़े ओवर लोडिंग ट्रकों की आवाजाही होती है। ट्रकों में काफी मात्रा में ओवरलोडिंग माल भरा जाता है। ट्रक , डंफर की लोडिंग मात्रा 25 टन के करीब होती हैं। इसके बावजूद ट्रक, डंफर मालिक ट्रकों में 50 से 60 टन सामान भरकर ले जाते हैं। मोटर वाहन 1988 की धारा 114 के तहत ऐसे वाहनों पर अधिकतम जुर्माना व सजा का प्रावधान है लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता। कोई भी ठोस कदम ट्रकों के खिलाफ नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसे में प्रतीत होता है यह सब सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं पुलिस की शह पर हो रहा है। यह मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के दिशा निर्देशोंं और आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है।