नोएडा जोन

यदि आप भी करते हैं AC का प्रयोग तो भूलकर भी न करें ऐसी गलती, वरना चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

If you also use AC then do not make this mistake even by mistake, otherwise you may have to pay a heavy price

Panchayat 24 : पिछले कुछ समय से लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान सभी रिकार्डों को ध्‍वस्‍त कर रहा है। कई स्‍थानों पर पारा 50 डिग्री को तक पहुंच गया है। कूलर एवं पंखों से भी गर्मी में कोई राहत नहीं मिल रही है। लोग गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए एसी का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि एसी से गर्मी से राहत जरूर मिल जाती है, लेकिन इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। अन्‍यथा इसके भीषण परिणाम हो सकते हैं। इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

यह भी पढ़े : नोएडा की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, सोसायटी में मची अफरातफरी, घटना का विडियो वायरल

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गर्मी के मौसम में एसी का चलन बढ़ा है। एसी का प्रयोग करते समय कुछ बातों पर ध्‍यान देना अति आवश्‍यक है, अन्‍यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। पूर्व में आग लगने की कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई है जिनका कारण एसी ही हैं। गौतम बुद्ध नगर के मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने भी इस बात को माना है कि एसी का प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी आवश्‍यक है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में बाहर का तापमान 50 डिग्री को पार कर रहा है। जिनके पास एसी हैं, वह एसी का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले आग लगने की 10 से 12 घटनाएं इस प्रकार की घटी हैं जिनके पीछे आग लगने का मुख्‍य कारण एसी में हुआ विस्‍फोट था।

इन बातों का रखें ध्‍यान : 

गौतम बुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि एसी का प्रयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतनी आवश्‍यक है।

– लगातार चौबीस घंटे तक एसी का प्रयोग न करें। बीच बीच में एसी को ब्रेक अवश्‍य दें।

– घर से बाहर जाते समय इस बात का पूरा ध्‍यान रखें कि ऐसी चालू हालत में न हो। एसी को बंद करके ही घर से बाहर जाए।

– निर्धारित समयांतराल के बाद एसी की सर्विस अवश्‍य कराते रहे। सामान्‍यत: 6 सौ घंटे चलने के बाद एसी की सर्विस अवश्‍य करानी चाहिए।

– कई बार ऐसा भी होता है कि एसी की लूज और निम्‍नस्‍तरीय वायरिंग भी शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाती है।

– यदि एसी में गैस रिसाव होने का आभास होने पर एसी को तुरन्‍त बंद कर दें। तुरन्‍त टैक्निशियन को बुलाकर जांच कराएं। कई बार गैस रिसाव भी एसी में विस्‍फोट का कारण बन जाता है।

– कई बार तेज कूलिंग के लिए एसी के टर्बो मोड़ को ऑन कर दिया जाता है। लंबे समय तक इस मोड़ को ऑन रखा जाता है। यह भी एसी में विस्‍फोट का कारण बन सकता है। यह खतरनाक हो सकता है। कुछ देर तक टर्बो मोड़ पर चलाने के बाद एसी को नॉर्मल मोड़ पर कर दें। इससे एसी में विस्‍फोट से बचा जा सकता है।

– एसी में गैस का स्‍तर कम होने पर एसी यूनिट बहुत गर्म हो जाती है। यह भी एसी में विस्‍फोट होने का करण बन सकता है। ऐसे में अपने टैक्निशियन से संपर्क करके निर्देश अनुसार गैस भरवाएं।

Related Articles

Back to top button