गौतमबुद्ध नगरजिला प्रशासनदादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर के बारहवी तक के सभी स्‍कूल 23 नवंबर तक रहेंगे बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्‍लास

All schools up to class 12 in Gautam Buddha Nagar will remain closed till November 23, online classes will be conducted

Panchayat 24 : दिल्‍ली एनसीआर में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते गौतम तद्ध नगर में छात्रों के सवास्‍थ्‍य को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी स्‍कूलों को आगामी 23 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान सभी स्‍कूल केवल ऑन लाइन क्‍लास चलाएंगे। यह आदेश प्री-स्‍कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी स्‍कूलों पर लागू होगा। आदेश का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव से बच्‍चों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को एक बैठक की थी। बैठक में सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी को ध्‍यान में रखते हुए जिले के सभी स्‍कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई थी। एडवाइजरी में कहा गया था कि दिल्‍ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर में ग्रैप-4 के प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। छात्रों को प्रदूषण से बचाने के लिए जिले के सभी प्रधानाध्‍यापकों  और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए। विद्यालय में नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। जिला प्रशासन की ओर से किसी भी अग्रिम आदेश के आने तक विद्यालयों में कोई भी आउटडोर एक्टिविटी न की जाए। ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है है। एडवाइजरी में जिला प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया था कि जिन छात्रों का स्‍वास्‍थ्‍य खराब है, यदि वह स्‍वास्‍थ्‍य कारण से स्‍कूल नहीं आते हैं तो उन्‍हे किसी भी कीमत पर स्‍कूल आने के लिए बाध्‍य न किया जाए। यदि वह स्‍कूल नहीं आते हैं तो उन्‍हें स्‍कूल से अनुपस्थित न समझा जाए।

बाद में देर शाम गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने  प्री-स्‍कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी स्‍कूलों को आगामी 23 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में स्‍पष्‍ट कहा गया कि 23 नवंबर तक सभी स्‍कूल बंद रहेंगे। इस दौरान केवल ऑनलाइन क्‍लास के माध्‍यम से ही स्‍कूल छात्रों की पढ़ाई को आगे चला सकते हैं।

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन की स्‍कूलों को लेकर जारी एडवाइजरी और बाद में जिलाधिकारी का आदेश यहां देखें :

स्‍कूलों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पहले जारी की गई एडवाइजरी और बाद में जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश

सुप्रीम कोर्ट में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कहीं स्‍कूल बंद करने की बात

दरअसल,  दिल्‍ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। दिल्‍ली सहित उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा राज्‍यों के दिल्‍ली एनसीआर के अहम हिस्‍सा माने जाने वाले गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, फरीदाबार और गुरूग्राम में भी प्रदूषण 450 एक्‍यूआई को भी पार कर चुका है। हालांकि यहां पर यहां पर ग्रैप-फोर भी लागू हो चुका है। इसके बावजूद वायु प्रदूषण की गुणवत्‍ता में बहुत जल्‍द सुधार होने की कोई संभावना नहीं दिख रही हैं। बता दें कि दिल्‍ली एनसीआर में वायु गुणवत्‍ता की बेहद खराब स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी।

उत्‍तर प्रदेश सरकार की तरफ से महाधिवक्‍ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मंगलवार से ही सभी स्‍कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। बढ़ते प्रदूषण के खतरे को ध्‍यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके इसके अतिरिक्‍त ग्रैप-4 भी लागू कर दिया गया है।

दरअसल, दिल्‍ली एनसीआर में स्‍मॉग की चादर छाई हुई है। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित हापुड़, मेरठ, लोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्‍ता का स्‍तर बेहद ही खराब रहा है। इन सभी स्‍थानों पर एक्‍यूआई 330 से लेकर 460 तक पहुंच गया है। यहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। यह स्थिति विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्‍चों के लिए बेहद खतरनाक है। मरीजों के लिए बेहद चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button