ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया जन विश्वास दिवस का आयोजन, हर मंगलवार लोगों की समस्या सुनकर किया जाएगा समस्या निस्तारण
Greater Noida Authority started Jan Vishwas Diwas, every Tuesday, problem solving will be done after listening to the problems of the people.
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने अब हर मंगलवार को जन विश्वास दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें सीईओ अपने साथ सभी एसीईओ व विभागाध्यक्षों के साथ प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठेंगे और ग्रेटर नोएडावासियों की शिकायतों को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करेंगे। इसी मंगलवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। जन विश्वास दिवस में 100 से अधिक शिकायतें आईं, जिन पर सुनवाई कर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर निस्तारित की गईं। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन कुमार सिंह व संतोष कुमार, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम केआर वर्मा व वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
जन विश्वास दिवस में आई सौ शिकायतें
जन विश्वास दिवस में 100 से अधिक शिकायतें आईं, जिन पर सुनवाई कर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर निस्तारित की गईं। जन विश्वास दिवस में सीईओ के समक्ष किसानों के छह फीसदी और आवंटियों को आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण की शिकायत आई, जिस पर सीईओ ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी भूखंडों की सूची तैयार कर ली जाए और अभियान चलाकर इन भूखंडों पर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाए। भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा दिया जाए। इसके लिए प्राधिकरण के साथ ही थानों की पुलिस की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन कुमार सिंह व संतोष कुमार, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम केआर वर्मा व वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
प्राधिकरण अपने पुलिस बल को करेगा मजबूत
सीईओ ने अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स के शीघ्र गठन के निर्देश दिए, जिसमें पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण अपनी पुलिस बल को और मजबूत करेगा। इसके लिए शासन से और पुलिसकर्मियों की मांग की जाएगी।
डूब क्षेत्र की प्राधिकरण करेगा तारबंदी
एक शिकायत का निस्तारण करते हुए सीईओ ने कहा कि डूब क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने डूब क्षेत्र की जमीन की तारबंदी कर प्राधिकरण के कब्जे में लेने के निर्देश दिए। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों को करने वाले कॉन्ट्रैक्टरों का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए।