पंचायत 24 की मुहिम लाई रंग : दीपावली के बाद शुरू होगा दादरी रेलवे रोड़ का निर्माण कार्य, दुषित जल के लिए प्राधिकरण कर रहा बड़ा प्लान
Panchayat 24's campaign bears fruit: Construction of Dadri Railway Road to begin after Diwali, major plan for contaminated water

Panchayat 24 : आखिरकार दादरी रेलवे रोड़ के निर्माण को लेकर शुरू की गई पंचायत 24 की मुहिम रंग लाई है। दादरी रेलवे रोड़ के निर्माण का कार्य दीपावली के बाद शुरू हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण जल्द ही टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके निर्माण पर कुल 18.36 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। वहीं नगर के दूषित जल को लेकर प्राधिकरण बड़ी योजना पर काम कर रह है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो दूषित जल निकासी से भी नगर के लोगों को राहत मिल जाएगी। वहीं, रेलवे रोड़ का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही दादरी के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हो जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, लगभग 19 साल पूर्व अंतिम बार ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग दो किमी लंबे दादरी रेलवे रोड़ का निर्माण किया गया था। दादरी स्थित पुराना जीटी रोड़ के मुख्य तिराहे से लेकर रेलवे रोड़ ओवर ब्रिज तक लगभग दो किमी लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। बरसात के मौसम में इस सड़क का बुरा हाल हो जाता है। दादरीवासियों और यहां से हर दिन यात्रा करने वाले लाखों लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। दादरी नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा रेलवे रोड़ के निर्माण को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे।
पंचायत 24 ने अगस्त 2024 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के सामने रेलवे रोड़ के प्रकरण को उठाया था। उन्होंने इस सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर सकरात्मक रूख दिखाते हुए कहा था यदि लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका रेलवे रोड़ का निर्माण नहीं करती है तो ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण सड़क निर्माण के लिए तैयार है।। इसके बाद से पंचायत 24 लगातार इस प्रकरण को प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के सामने समय समय पर उठाता रहा है। सीईओ के निर्देश पर ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी के नेतृत्व में एक टीम ने दादरी नगर का दौरा कर रेलवे रोड़ एवं दादरी की जल निकासी की समस्या का जमीनी निरीक्षण कर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर परियोजना विभाग कौ सौंप दी गई थी।
जन प्रतिनिधियों का भी रहा सराहनीय प्रयास
दादरी रेवले रोड़ निर्माण के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सराहनीय प्रयास रहे हैं। दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित ने रेलवे रोड़ निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मुलाकात की थी। गीता पंडित ने सीईओ को बताया था कि अंतिम बार इस सड़क का निर्माण ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ही बनाया गया था। नगरपालिका परिषद के पास इतना बजट नहीं होता है कि रेलवे रोड़ का निर्माण कराया जा सके। सीईओ ने दादरी नगरपालिका अध्यक्ष के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए दादरी रेवले रोड़ का प्राधिकरण द्वारा निर्माण का आश्वासन दिया था। शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने भी रेलवे रोड़ निर्माण के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए थे। वहीं, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा लगातार रेलवे रोड़ निर्माण के लिए प्राधिकरण एवं शासन स्तर पर प्रयास किए गए। सोशल मीडिया पर एक पत्र भी घूम रहा है जिसमें प्राधिकरण द्वारा विधायक के पत्र का संज्ञान लेते हुए पुराना जीटी रोड़ ( एनएच-91 से रेलवे ओवर ब्रिज तक) सड़क निर्माण के बजट का ब्यौरा भी दिया गया है। वहीं, स्थानी सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा भी प्राधिकरण को रेलवे रोड़ के निर्माण के लिए पत्राचार किया गया था।
कैसा होगा प्राधिकरण द्वारा तैयार रेलवे रोड़ ?
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 2100 मीटर लंबे रेलवे रोड़ के निर्माण में 20 सीसी मोटाई की एम-40 ग्रेड की आरसीसी की लेयर बिछाई जाएगी। सड़क के दोनों ओर आरसीसी के नाले बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सड़क के सेंट्रल वर्ज का निर्माण भी किया जाएगा। इसके निर्माण पर कुल 18 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपये का खर्च आएगा।
जल्द ही दादरी रेवले रोड़ निर्माण के लिए टेंडर जारी हो जाएगा। संभवत: दीपावली के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्राधिकरण दादरी के दुषित जल निकासी को लेकर काफी गंभीर हैं। वह जल निकासी को लेकर दादरी नगर के सामने आने वाली समस्या पर भी विचार कर रहे हैं। वहीं, दूषित जल के वाटर ट्रीटमेंट के बाद नाले में डाले जाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। इसी लिए टेंडर प्रक्रिया में देरी हो रही है।
—— प्रभात शंकर, सीनियर मैनेजर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण