सेंट्रल नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में मौत का तांडव : आधी रात को मौत का तांड़व, शराब देने से इंकार करने पर सेल्‍समेन को मारी गोली

Orgy of death in Greater Noida: Orgy of death at midnight, salesman shot for refusing to give liquor

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में बीती देर रात अज्ञात लोगों ने एक शराब की दुकान के सेल्‍समेन को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन फानन में पीडित को गंभीर हालत में उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने पीडित को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शराब मांगने पर सेल्‍समेन ने शराब देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र के न्‍यू हेबतपुर गांव में स्थित शराब के ठेके पर बीती देर रात लगभग दो बजे तीन लोग पहुंचे थे। शराब के ठेके का सामने वाला गेट बंद था। तीनों लोग साइड के गेट को खटखटाया। यह गेट एक आहते में खुलता है। यहां पर शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्‍समेन सहित अन्‍य स्‍फाफ भी रहता है। आधी रात को गेट पर शोर सुनकर एक सेल्‍समेन ने दरवाजा खोला। बाइक सवारों ने सेल्‍समेन से शराब मांगी। आधी रात को सेल्‍समेन ने शराब देने से इंकार कर दिया। यह बात तीनों अज्ञात लोगों को को नागवार गुजरी। उन्‍होंने सेल्‍समेन से कहासुनी शुरू कर दी। सेल्‍समेन से मारपीट भी की गई।

न्‍यू हैबतपुर गांव में शराब की दुकान पर लगभग दो बजे तीन लड़कों ने शराब मांगी। सेल्‍समेन द्वारा शराब देने से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने सेल्‍समेन पर तमंचे से गोली चला दी। उपचार के दौरान सेल्‍समेन की मौत हो गई। पुलिस टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस  घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेेज  और सर्विलांस की मदद से हत्‍यारों की तलाश कर रही है। हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जल्‍द ही हत्‍यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ——–सुनीति, डीसीपी सेंट्रल नोएडा

इस बीच एक युवक ने तमंचे से सेल्‍समेन पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्‍य लोग भी मौके पर पहुंच गए। पीडित को उपचार के दौरान करीब के अस्‍पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिओम निवासी अमरोहा के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने मौके से साक्ष्‍य एकत्रित किए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस हत्‍यारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Related Articles

Back to top button