विपक्ष किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहा है : डॉ महेश शर्मा
Opposition is trying to mislead farmers: Dr. Mahesh Sharma
Panchayat24.com : जेवर में एयरपोर्ट निर्माण से जिले और प्रदेश में रोजगार के अवसर बड़ी संख्या में पैदा होंगे। इसका लाभ क्षेत्र के नौजवानों को मिलेगा। कुछ मामलों को लेकर किसानों को परेशानी है। विपक्ष इसमें अवसर तलाश रहा है। किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन किसानों का देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री में अटूट विश्वास है। किसान किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएंगे। यह बातें स्थानी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने दनकौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशु बंसल ने की संचालन बीना शुक्ला ने किया।
दरअसल, दनकौर मण्डल महिला मोर्चा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। डॉ महेश शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जो काम देश में आजादी के बाद 70 सालों में नहीं हुए, उससे अधिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 सालों में देश में हुए हैं। देश विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। पूरी दुनिया आज देश की ताकत का लोहा मान रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले कार्यकाल में मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला। उस अनुभव का वह क्षेत्र की भलाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सांसद ने सामाजिक कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी सराहा। पार्टी के दनकौर मण्डल प्रभारी हरीश शर्मा ने सांसद के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा। हरीश शर्मा ने बताया कि दनकौर में मुख्य रूप से जल निकासी और डंपिंग ग्राउंड की समस्या से लोग काफी परेशान है। डॉ महेश शर्मा ने यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में बात कर जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की बात कही। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय भाटी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनी तोमर, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, दीपक भारद्वाज, राजेन्द्र भाटी, अअिमत नागर, जगदीप नागर अतुल मित्तल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दनकौर अंशु बंसल अनीत मित्तल, ज्योति सिंह, संयोजिका,अरुणा शर्मा, शांति सिंह, राजकुमारी शर्मा, कुमुद श्रीवास्तव, कादम्बरी कौशिक, शशि कौशिक ,संगीता रावल, सविता गुजर्, मुकेश भाटी, नरेंद्र नागर हरिदत्त शर्मा, नरेंद्र भाटी अखिलेश नागर, अजीत चौहान, अमित पहलवान, ठाकुर राजवीर सिंह, अनिल मांगलिक, वेदपाल कौशिक, विनोद भाटी, सुमित नागर और रिंकू भाटी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।