ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ : गौतम बुद्ध नगर में वाहन चालकों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Operation Street Safe: Big action against drivers and those drinking alcohol in public places in Gautam Buddha Nagar
Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में सड़क पर वाहन एमवी एक्ट के अन्तर्गत 742 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 32 वाहनों को सीज किया गा। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 710 लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं, यातायात पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के अन्तर्गत 30 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 गाडि़यों को सीज कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, त्योहार के मौसम में पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग बनी हुई है। पुलिस द्वारा त्यौहारों के मौके पर किसी भी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में ढील बरतने के मूड में नहीं दिख रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। नशे के कारोबार पर ऑपरेशन प्रहार-2 के बाद सड़क एवं गली मोल्लों में हुड़दंग करने और सड़क पर ट्रेफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेृत्व नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संबंधित डीसीपी क्रमश: रामबदन सिंह, शक्ति मोहन अवस्थी और साद मिया खां के नेतृत्व में चलाया गया। वहीं, डीसीपी ट्रेफिक यमुना प्रसाद के नेतृत्व में ड्रिंक एण्ड ड्राइव का अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर बैरिकेटिंग लगाकर संदिग्धों वाहनों की तलाशी की गई। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई।
नोएडा जोन के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का विवरण
नोएडा जोन में 42 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 1415 वाहनों को चेक किया गया। 274 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान 12 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 148 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।
सेन्ट्रल नोएडा जोन के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का विवरण
सेन्ट्रल नोएडा जोन में 32 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 1411 वाहनों को चेक किया गया। 248 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान 16 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 425 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।
ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का विवरण
ग्रेटर नोएडा जोन में 36 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा 1565 वाहनों को चेक किया गया। 220 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाईवाई की गई। इस दौरान 4 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 137 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई।
यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण
यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के अंतर्गत चेकिंग करते हुए 70 गाड़ियों को चेक किया गया। 30 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। 6 गाड़ियों को सीज किया गया।



