खोलते पानी में गिरा डेढ साल का मासूम गंभीर रूप से झुलसा , उपचार के दौरान मौत
One and a half year old innocent boy fell into open water and got seriously burnt, died during treatment

Panchayat 24 : नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में गर्म पानी में गिरे डेढ साल के मासूम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस के अनुसार बिशनपुरा गांव में अनुज नामक एक व्यक्ति परिवार सहित किराए के कमान में रहते हैं। परिवार में पत्नी, पिता और बच्चों के साथ रहते है। वह पुड़ी सब्जी बेचते है। बीते 18 फरवरी को अनुज के पिता जय ओम गुप्ता ने नहाने के लिए बाल्टी में गर्म पानी करने के लिए रॉड लगाई थी। पानी गर्म होने के बाद जय ओम ने रॉड हटाकर पानी को नहाने के लिए रख दिया। इस दौरान वह किसी काम से कुछ समय के लिए कहीं चले गए। तभी डेढ साल का मन गुप्ता खेलता हुआ वहां आ गया और गर्म पानी बाल्टी में गिर गया। बाल्टी का पानी फर्श पर बिखर गया। पानी की डूबने से मनु बुरी तरह से झुलस गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जय ओम मौके पर पहुंचे और मनु को पानी से बाहर निकाला। हादसे में मासूम बुरी तरह से झुलस गया था। उसको उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने बुधवार को दम तोड़ दिया।