ग्रेटर नोएडा जोन

जनेश्‍वर मिश्र की जयंती पर सदस्‍यता अभियान चलाकर समाजवादी संदेश को जन जन तक पहुंचाने का समाजवादियों ने लिया संकल्‍प

Socialists resolved to take the socialist message to the masses by running a membership campaign on the birth anniversary of Janeshwar Mishra.

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यलय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्‍वर मिश्र की जयंती मनाई। इस मौके पर उनके समाज के दबे एवं कुचले लोगों के लिए संघर्ष को याद किया गया। उनके समाजवादी विचारों की वर्तमान समाज में प्रसांगिमता पर एक गोष्‍ठी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के सदस्‍यता अभियान के माध्‍यम से जनेश्‍वर मिश्र के समाजवादी संदेश को जन जन तक पहुंचाने का संकल्‍प लिया गया। इस अवसर पर पार्टी की मासिक बैठक का भी आयोजन किय किया गया। बैठक की अध्‍यक्षता जिलाध्‍यक्ष इंदर प्रधान और संचालन जगवीर नंबरदार ने किया।

जिलाध्‍यक्ष इंदर नागर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्‍यता अभियान चलाया है। जिले में तेजी से नए सदस्‍य समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। यह भविष्‍य में समाजवादी पार्टी और नीतियों के लिए शुभ संकेत हैं। लोगों को समाजवादी विचारों से अवगत कराने के लिए उनके बीच जाना पड़ेगा। उन्‍होंने देश के विकास में आम लोगों की भागीदारी कैसे निश्चित हो, इस विषय पर जनेश्‍वर मिश्र के विचारों को आज के समय में बहुत सार्थक बताया। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से देश में चंद लोगों को केन्द्रित करके विकास की परिभाषा तय की जा रही है, वह कतई भी समाज और देश के हित में नहीं है। समाजवाद को भारत की परिस्थितियों के अनुसार कैसा होना चाहिए इस पर डॉ राममनोहर लोहिया ने समाजवादी की बहुत ही सुन्‍दर परिभाषा दी है। जनेश्‍वर मिश्र के विचार डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों की प्रतिमूर्ति प्रतीत होते हैं। इसी लिए उन्‍हें छोटे लोहिया भी कहा जाता है। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, शोषित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया। केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालते हुए उनके उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया। सभी समाजवादी साथियों को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से पीतांबर शर्मा, डॉ महेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, सर्वेश शर्मा, सुदेश भाटी, मिंटी खारी, रोहित बैसोया, रोशनी सिंह, दीपक शर्मा, मेंहदी हसन, नवीन भाटी, उपदेश नागर, संगीता ठाकुर, हैप्पी पंडित, सतेंद्र नागर, सीपी सोलंकी, विक्रम टाइगर, हरवीर प्रधान, देवेंद्र भाटी, सत्य प्रकाश नागर, ब्रह्मपाल भाटी, धारा सिंह चौहान, विक्रांत चौधरी, विजय गुर्जर, वकील सिद्दीकी, प्रशांत भाटी, गौरव भाटी, संजीव नागर, आसिफ खान, रोबिन गौतम, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button