दीपावली पर बच्चों ने पटाखे चलाने में बरती लापरवाही, कर दी शैतानी, किसी की गई जान, किसी की जान पर बन आई ?
Children were careless in bursting crackers on Diwali and played pranks, someone lost his life, someone's life was in danger?

Panchayat 24 : दीपावली के मौके पर पटाखे चलाने के दौरान बच्चों ने नए नए प्रयोग किए। यह प्रयोग लोगों पर भारी पड़ गए। इनमें किसी की जान चली गई तो किसी की जान पर ही बन गई। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा जोन में प्रकाश में आया है। बच्चे की गर्दन में स्टील की कटोरी का टुकड़ा घुस गया। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दनकौर कोतवाली क्षेत्र के दादुपुर गांव निवासी बारह वर्षीय नाबालिग तनिष्क पुत्र रविचंद बीते शनिवार को लोहे की नाल में गंधक और पोटाश भरकर पटाखा फोड रहा था। उसने पटाखे की आवाज तेज करने के लिए गंधक और पोटाश के ऊपर कटोरी रख ली। विस्फोट के साथ कटोरी कई टुकड़ों में बंट गई। कटोरी का एक टुकड़ा नाबालिग की गर्दन में घूस गया। जिम्स अस्पताल के नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ हुकुम सिंह ने बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक जांच एवं उपचार के लिए उसको दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। चिकित्सकों द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया। उसको लगभग 15 टांके लगे हैं।
पटाखे के साथ गिलास फटने से घायल अर्जुन ने छोड़ा करन का साथ
दरअसल, दीपावली के मौके पर बाराबंकी के सफदरजंग कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव में दो जुड़ा भाई करन और अर्जुन बीते शुक्रवार को पटाखे चला रहे थे। जानकारी के अनुसार करन ने पटाखे की आवाज तेज करने के लिए उसके ऊपर गिलास ढक दिया। पटाखा फटते ही गिलास के परखच्चे उड़ गए। गिलास का एक टुकड़ा अजुग्न के पेट में घुस गया। उसको उपचार के लिए गंभीर हालत में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
गंधक पोटाश से निकली बजरियों से युवक की मौत
बिजनौर के नगीना स्थित नंदपुर गांव में शिवकुमार (19) नामक एक युवक रास्ते से गुजर रहा था। वहां पर दीपक नामक युवक लोहे की नाल में गंधक और पोटाश के साथ बजरी भरकर पटाखे छोड़ रहा था। विस्फोट के साथ नाल से निकली बजरी शिवकुमार के शरीर में घुस गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई।
विस्फाेट के साथ कांच के गिलास का टुकड़ा मासूम के शरीर में घुसने से मौत
राजस्थान के जैसलमेर के किशनघाट गांव में कुछ बच्चे पटाखें चला रहे थे। इस दौरान बच्चों ने पटाखे के ऊपर कांच का गिलास रखकर दिया। पटाखे में हुए विस्फोट के साथ कांच के बिलास के परखच्चे उड़ गए। कांच का एक टुकड़ा पास में ही रखड़े नौ वर्षीय पोकरराम के शरीर में घुस गया। हादसे में मासूम की मौत हो गई।