ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट को ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे से जोड़ने वाली सड़क का अधिकारियों ने किया सर्वे, ग्रामीणों ने सुझाया तरीका

Officials surveyed the road connecting Greater Noida West to Eastern Peripheral Expressway, villagers suggested a way

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को ईस्‍टर्न पेरीफेरल से जोड़ने वाली सड़क के सर्वे के लिए बुधवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मौका मुआयना और नक्‍शा देखकर सड़क निर्माण की बिना विवाद के सभी संभावनाओं पर विचार किया। इस मौके पर ग्रामीण भी अधिकारियों के संग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को वह विकल्‍प भी सुझाया जिससे सड़क निर्माण के बीच आ रही अड़चनों से बचकर बिना किसी विवाद और विरोध के सड़क निर्माण जल्‍द से जल्‍द हो सकेगा। इस मौके पर सादोपुर गांव निवासी रोहित मत्ते गुर्जर, सुरेंद्र पंडित, रोहताश बैसोया, अरुण बैसोया, पप्पू प्रधान, महाराज सिंह नागर, अजय प्रधान,ओमकार नागर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट को जोड़ने वाली 130 मीटर को ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे से जोड़ने वाली 60 मीटर सड़क लंबे समय से प्रस्‍तावित है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सैनी सुनपुरा होते हुए सादोपुर, अच्‍छेजा, बादलपुर और कल्‍दा से होते हुए ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे से जोड़ने का रोड़ मैप तैयार किया है। लेकिन बीच में कुछ किसानों द्वारा जमीन अधिग्रहण का विरोध किा जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट एवं दादरी के लोग सीधी क्‍नेक्टिविटी के लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं। हाल ही में जनआन्‍दोलन संगठन के बेनर तले दादरी एवं आसपास के लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए एक आन्‍दोलन एवं अभियान शुरू किया था। जन आन्‍दोलन संगठन के एक प्रतिनिधि मण्‍डल ने स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा से मुलाकात कर इस सड़क निर्माण की मांग की थी। सांसद डॉ महेश शर्मा ने क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर केन्‍द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को इस संबंध में पत्र लिखा था। पत्र का संज्ञान लेते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने इस सड़क के शीघ्र निर्माण का आश्‍वासन दिया था। प्राधिकरण ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी थी टीम ने सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए जमीन का मौका मुआयना किया।

किसान सभा एवं ग्रामीणों ने प्राधिकरण अधिकारियों को सुझाया विकल्‍प

ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों की एक टीम बुधवार को सादोपुर पहुंची। इस दौरान किसान सभा के सदस्‍य एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार एवं अन्‍य लोगों ने सड़क निर्माण के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने कुछ सुझाव रखे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्राधिकरण इन सुझावों पर विचार करे तो अच्‍छेजा गांव के किसानों से बिना विवाद किए ही इस अहम सड़क का निर्माण किया जा सकता है। ग्रामीणों के अहम सुझाव के अनुसार सादोपुर और बादलपुर गांव की जमीन 15 साल पूर्व ही ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अधिग्रहण कर चुका है। यह सड़क अच्छेजा गांव के बजाय इन दोनों गांव के रकबे से होकर निकली जा सकती है। यह प्राधिकरण की अपनी जमीन है। ऐसे में सहूलियत के हिसाब से सड़क का निर्माण जल्द होगा और प्राधिकरण को किसानों के विरोध का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। किसान सभा का कहना है कि यदि वास्‍तव में प्राधिकरण की इच्‍छा क्षेत्र के आम जनमानस को यातायात सुलभ कराने की है तोइस विकल्‍प को अपनाकर धरातल पर कार्य सड़क निर्माण का कार्य जल्‍द से जल्‍द शुरू कर सकता है। अन्‍यथा जितनी देरी प्राधिकरण इस सड़क निर्माण में करेगा, उतनी ही भविष्‍य में अड़चनें बढ़ती जाएंगी।

सड़क निर्माण से क्षेत्र का होगा तेजी से विकास, बढ़ेंगी औद्योगिक एवं व्‍यापारिक गतिविधियां

बता दें कि 130 मीटर सड़क और ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे को जोड़ने वाली इस प्रस्‍तावित सड़क के आसपास का अधिकांश क्षेत्र ग्रेटर नोएडा फेस-2 के अन्‍तर्गत आता है। इस सड़क के बनने से जहां ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट एवं ग्रेटर नोएडा और दादरी के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। वहीं, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लोगों का दादरी तहसील तक बिना ट्रेफिक जाम के आवागमन सुगम हो जाएगा। इसके अतिरिक्‍त लगभग तीन दर्जन गांवों को बिना रेलवे फाटक एवं ट्रेफिक जाम के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट सहित दिल्‍ली तक पहुंचना आसान हो जाएगा। वहीं, इस सड़क के निर्माण के बाद नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की औद्योगिक इकाइयों में तैयार उत्‍पाद आसानी से ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे के रास्‍ते देश के दूसरे राज्‍यों और शहरों तक पहुंच सकेगा। इसके अतिरिक्‍त देश के अलग अलग हिस्‍सों से कच्‍चा एवं जरूरत का सामान इन औद्योगिक इकाइयों तक पहुंच सकेगा। बता दें कि वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे को जीटी रोड पर बील अकबरपुर और सिरसा में  जोड़ा गया है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए  ट्रेफिक से भरे मार्ग को पार करके काफी दूरी तय करनी पड़ती है।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि सुगम यातायात उपलब्ध कराना प्राधिकरण का दायित्व है और अच्छी सड़कों का फायदा प्राधिकरण को स्वयं भी पहुंचता है। यदि अच्छी सड़के प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा तो इस क्षेत्र में निवेशकों की संख्या बढ़ेगी। हम उम्मीद करते है कि प्राधिकरण जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेकर इस सड़क के साथ-साथ तिलपता बाईपास व बोडाकी होते हुए जी टी रोड को जोड़ने वाली सड़क का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करेगा।

Related Articles

Back to top button