दादरी विधानसभा

तहसील से अधिकारी नदारद, आम लोग परेशान और वकील नाराज, उपजिलाधिकरी कार्यायल के बाहर जमकर नारेबाजी

Officers absent from Tehsil, common people upset and lawyers angry, shouting slogans outside the office of the Deputy Collector

Panchayat24 : दादरी तहसील में अधिकारियों क मनमानी, अशोभनीय आचरण और कार्यशैली को लेकर सोमवार को अधिवक्‍ताओं का गुस्‍सा फूट पड़ा। अधिवक्‍ताओं ने दादरी के उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। समस्‍या को लेकर बार एसोसिएशन दादरी ने एक बैठक की। बैठक में प्रस्‍ताव पास किया गया कि दादरी तहसील के सभी अधिकारियों का बहिष्‍कार किया जाएगा। दादरी बार एसोसिएशन आगामी 4 अगस्‍त तक हड़ताल पर रहेंगी। अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि हालात में कोई बदलाव नहीं आया तो बार एसोसिएशन बड़े आन्‍दोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष राजपाल सिंह नागर का कहना है कि पिछले काफी समय से दादरी तहसील में अधिकारियों का रवैया मनमाना हो गया है। तहसील में आने वाले हर फरयादी को इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में कहा गया कि जिस तरह से अधिकारी अपने कार्यालयों तथा न्‍यायालयों से दूरी बना रहे हैं, यह एक चिंता का विषय है। आम आदमी काफी उम्‍मीदों से तहसील आता है, लेकिन अधिकारियों की बेरूखी के कारण उसे निराशा ही हाथ लगती है। लेखपालों के अमर्यादित आचरण से भी आमजन परेशान हैं। तहसील में भ्रष्‍टाचार अपने चरम पर हैं। कार्यदिवस में ही कई बार अधिकारियों के कार्यालयों में ताले लटके दिखाई देना आम बात है। दादरी उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्‍ता से दादरी तहसील के बिगड़ रहे माहौल की शिकायत की गई, लेकिन परिणाम शून्‍य रहे हैं। आर के कार्यालय में कार्य दिवस में भी अधिकांश समय ताला ही लटका रहता है।

वर्तमान उपजिलाधिकारी के रहते दादरी तहसील में लोगों को न्‍याय मिलना असंभव

दादरी तहसील उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्‍ता के कार्याल में मौजूद अधिवक्‍तागण और उपजिलाधिकारी की खाली पड़ी कुर्सी। समय 12:40 दोपहर

बैठक में अधिवक्‍ताओं ने दादरी उपजिलाधिकारी आलोक गुप्‍ता पर भी गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्‍ताओं का कहना है कि उनके रहते लोगों को सस्‍ता एवं सुलभ न्‍याय मिलना असंभव हो गया है। वह कार्यालय में बहुत कम समय के लिए आते हैं। तहसीलदार और उपजिलाधिकारी अपने कार्यालय से निजी कार में एक साथ सवार होकर समय से पूर्व निकल जाते हैं। उन्‍हें जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।

पांच बजे के बाद चलता है दलाली का धंधा

अधिवकताओं ने बैठक में तहसील में भ्रष्‍टाचार का खुला खेल चलने की भी बात कही। गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शाम 5 बजे के बाद दादरी उपजिलाधिकारी तथा उनके अधिनस्‍थ अवैधानिक कार्य करते हैं। दादरी तहसील में काफी संख्‍या में निजी कर्मचारी काम करते हैं। यह मजबूर तथा लाचार लोगों की परेशनियों का नाजायज लाभ उठाते हैं। अधिकारियों से काम कराने की एवज में मनमानी रकम वसूलते हैं।

 

Related Articles

Back to top button