एनटीपीसी दादरी की सीएसआर पहल से 288 छात्राओं को मिली साइकिल, शिक्षा की राह हुई आसान

Panchayat 24 ( दादरी विधानसभा ) : एनटीपीसी दादरी ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 288 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली बालिकाओं की विद्यालय तक पहुंच को सरल बनाना और स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को रोकना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री चंद्रमौलि काशिना रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं की शिक्षा ही समाज के समग्र विकास की नींव है। साइकिल जैसी सुविधाएं उन्हें नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करती हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी, जागृति समाज की अध्यक्षा व सदस्याएं, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा छात्राओं के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो पूरे आयोजन का आकर्षण रही।
बताया गया कि आसपास के 24 गांवों के विद्यालयों की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला है। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ नजर आया। अभिभावकों और ग्रामीणों ने इसे बालिका शिक्षा को मजबूती देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।
एनटीपीसी दादरी ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। सीएसआर के तहत की जा रही ऐसी पहलें स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।



