एनटीपीसी ने 51 साल किए पूरे, एनटीपीसी दादरी में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
NTPC completes 51 years; Foundation Day celebrated with great enthusiasm at NTPC Dadri.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : देश को रोशन करने वाला एनटीपीसी 51 साल का हो चुका है। इस उपलक्ष में दादरी एनटीपीसी में एनटीपीसी लिमिटेड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर देश के विकास में एनटीपीसी के योगदान पर चर्चा की गई। प्रात: आकाश गंगा अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक गुरदीप सिंह के संदेश प्रसारण के साथ हुई।
एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) चन्द्रमौली काशिना उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में ध्वजारोहण एवं सीआईएसएफ द्वारा सलामी दी गई। टाउनशिप के डीएवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। एनटीपीसी गीत एवं वंदे मातरम् के मधुर गायन से पूरा वातावरण संगठन भावना एवं राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो उठा।
चंद्रमौलि काशिना ने एनटीपीसी की पचास वर्षों की गौरवशाली यात्रा का स्मरण करते हुए उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने एनटीपीसी दादरी के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों को सतत उत्कृष्टता की दिशा में प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किया गया, जिनमें लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड्स, व्यावसायिक उत्कृष्टता सुझाव पुरस्कार तथा उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में केक कटिंग एवं एनटीपीसी के प्रतीक नीले और सफेद गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर इस स्मरणीय दिवस का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया।

