एनपीसीएल की बिजली का बिल के बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई, 15 सौ उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
NPCL takes major action against defaulters of electricity bills, disconnections of 1500 consumers

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी एनपीसीएल ने बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने बिल जमा नहीं करने वाले डेढ हजार उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काट दिए है। कंपनी की सख्ती का सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है। 509 उपभोक्ताओं ने 1.4 करोड़ रूपये की बकाया धनराशि जमा करते हुए अपने कनेक्शन को पुन: शुरू करा लिया। बता दें कि लगभग डेढ हजार उपभोक्ताओं पर कंपनी का 2.7 करोड़ रूपया बकाया है। कंपनी ने बिजली चोरी करने वाले 25 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला ?
एनपीसीएल के पीआरओ मनोज झा ने बताया कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड का उपभोक्ताओं पर करोड़ों रूपये का बिजली का बिल बकाया है। कंपनी ने बकायदारों से बकाया बिल जमा कराने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मार्च महीने में अब तक देवला, हल्द्वानी, मायचा, कुलीपुरा, कुलेसरा, सूरजपुर, कासना, सिरसा, गुलिस्तानपुर, तिलपता और बिलासपुर इलाके में ऐसे डेढ हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। सभी ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने नोटिस के बाद भी अपने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कराया। कंपनी बिजली के बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। जो लोग कनेक्शन काटे जाने के बाद भी चोरी अथवा अवैध तरीके से लोड जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बिजली चोरी करने वालों पर नजर रखने के लिए कंपनी ने चार टीमों का गठन किया है।