स्पोर्ट्स

भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में देश को दिलाया पांचवा स्‍वर्ण, वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर को मिला सिल्‍वर मेडल

India's men's table tennis team won fifth gold in Commonwealth Games 2022, Vikas Thakur got silver medal in weightlifting

Panchayat24 : कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत ने पांचवे दिन दोहरी स्‍वर्णिम सफलता अर्जित की है। लॉन बॉल के बाद भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने भी स्‍वर्ण पदक पर कब्‍जा जमा लिया है। भारत की टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को मुकाबले में 3-1 से हराकर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत की ओरसे हरमीत देसाई और जी साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी ने यह कारनामा किया है। दोनों ने डबल्‍स मुकाबला जीतकर भारत को शानदार बढ़त दिलाई थी।

विकास ठाकुर ने 96 किग्रा भार वर्ग में जीता सिल्‍वर मेडल

वेटलिफ्टिंग के 96 किग्रा भार वर्ग में भारत के विकास ठाकुर ने सिल्‍वर जीत लिया है। उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाया। विकास ने स्नैच में 155 किग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने टेबल टेनिस टीम द्वारा स्‍वर्ण पदक जीतने और वेटलिफ्टिंग के 96 किग्रा भार वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी है।

 

 

Related Articles

Back to top button