नोएडा जोन

नोएडा : चंद रूपयों की खातिर दोस्‍त ने साथियों के संग मिलकर चाकूओं से गोदकर कर दी युवक की हत्‍या, बीच बचाव के लिए पहुंचे मृतक के दोस्‍त को किया घायल

Noida: For a few rupees, a friend along with his friends stabbed a young man to death and injured the deceased's friend who came to intervene

Panchayat 24 : नोएडा जोन में दो पक्षों के बीच रूपयों के लेनदेन में हुए विवाद में एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्‍या करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल ले जाया गया जहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहींं, दोस्‍त को बचाने पहुंचे युवक को भी चाकूओं से हमला कर आरोपियों ने घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। सूचनार पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल युवक का अस्‍पताल मे उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पीडित परिवार में मातम पसरा हुआ है। मामला सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अ अनुसार सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले पारूल का अपने पूर्व मित्र आशु के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आशु मूलरूप से बिहार का रहने वाला था। वह शौकिया तौर पर एक स्‍टैंडअप कॉमेडियन था। वह इलैक्ट्रिशियन का काम करता था। कुछ लोगों का कहना है कि आशु और पारूल के बीच पिछले तीन महीनों से लेनदेन का विवाद चल रहा था। पहले दोनों एक दूसरे के मित्र थे। विवाद के कारण दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए और आपस में बोलचाल भी बंद हो गई। दीपावली से कुछ दिन पूर्व भी दोनों के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। उस समय आसपास के लोगों ने विवाद को शांत करा दिया था। बीते बुधवार देर शाम को पारूल और आशु के बीच पुराना विवाद एक बार फिर शुरू हो गया। इस बार पारूल पूरी तैयार के साथ पहुंचा था। उसने अपने साथी अमित और अकरम के साथ मिलकर आशु पर चाकूओं से ताबड़तोड़  जानलेवा हमला कर दिया। आशु पर चाकूओं से हमला होता देख उसका साथी विशाल बीच बचाव के लिए वहां पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी चाकूओं से हमला कर दिया। हमले में आशु की अस्‍पताल में मौत हो गई। वहीं, घायल विशाल का उपचार चल रहा है।

आशु के घर पर चल रही थी छठ पूजा की तैयारियां, मौत की खबर से मचा कोहराम

मूलरूप से बिहार के रहने वाले आशु के घर पर छठ पूजा की तैयारियां चल रही थी। परिवार के लोग पूजा की व्‍यस्‍था में व्‍यस्‍त थे। इसी बीच उन्‍हें आशु पर हुए जानलेवा हमले की सूचना मिली। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। वहां उन्‍हें पता चला कि आशु और उसके दोस्‍त को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल पहुंचने पर उन्‍हें आशु की मौत की खबर मिली। खबर सुनते ही परिवार के लोगों पर वज्रपात हो गया। आशु की मौत के खबर सुनते ही घर में चीख पुकार व मातम का माहौल हो गया है।

Related Articles

Back to top button