सख्ती : नोएडा प्राधिकरण की सख्ती, क्लाउड किचन पर 5 लाख का जुर्माना
Strict action: Noida Authority imposes a fine of ₹5 lakh on a cloud kitchen.

Panchayat 24 (नोएडा) : नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को शहर मन निरीक्षण अभियान चलाया। इसी क्रम में को प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-62 स्थित एक क्लाउड किचन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्राधिकरण के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रकाश सिंह (जल-स्वच्छता) एवं परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में सेक्टर-62 स्थित Blink Commerce Pvt. Ltd. के क्लाउड किचन का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान बल्क वेस्ट जनरेटर (BWG) के नियमों का उल्लंघन पाया गया।
निरीक्षण में सामने आई प्रमुख खामियों में ठोस कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन, कचरे का पृथक्करण न होना, तरल अपशिष्ट का सीवर में छोड़ा जाना तथा कचरे को अनधिकृत कबाड़ियों को देना शामिल है। इसके अलावा नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित होने के बावजूद क्लाउड किचन में पैकिंग के लिए इसका उपयोग किया जा रहा था। मौके से करीब 50 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया।
आस-पास के क्षेत्रों में कूड़े के ढेर पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि खाद्य अपशिष्ट और अन्य कचरा खुले में फेंका जा रहा है। इन गंभीर उल्लंघनों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने Blink Commerce Pvt. Ltd. पर 5 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया है।
इसके बाद सेक्टर-76, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक विशेष ड्राइव चलाई गई। अभियान के दौरान लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और दुकानदारों से इसका उपयोग न करने की अपील की गई। कार्रवाई के दौरान मैसर्स गोल्ड रॉक कैफे से 150 किलोग्राम तथा मैसर्स अल नवाब बिरयानी से 60 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया।
वहीं, सेक्टर-42 स्थित RCube Monad Mall का भी निरीक्षण किया गया, जहां सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 80 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया और चेतावनी दी गई कि नियमों के उल्लंघन पर आर्थिक दंड का प्रावधान है।



