नोएडा जोन

यूपी की राजनीति में नोएडा फिर बना केन्‍द्र, अखिलेश यादव ने महिला सुरक्षा का जिक्र कर सरकार को घेरा, पुलिस पर उठाए सवाल

Noida became the centre of UP politics, Akhilesh Yadav surrounded the government by mentioning women's safety, raised questions on the police

Panchayat 24 : विकास के मामलों में गौतम बुद्ध नगर उत्‍तर प्रदेश की शो विंडो कहा जाता है। सरकार गौतम बुद्ध नगर के विकास को आधार बनाकर प्रदेश के विकास को परिभाषित करती है। यही कारण है कि सरकार और विपक्ष के बीच वार प्रतिवार के केन्‍द्र में भी गौतम बुद्ध नगर आने लगा है। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के रार्ष्‍टीय अध्‍यक्ष ने नारी सुरक्षा को लेकर उत्‍तर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्‍होंने इसके लिए नोएडा में एक महिला पत्रकार के सा‍थ घटी एक घटना का जिक्र करते हुए उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के राज में नारी के मान और सम्‍मान पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस को भी कटघरे में खड़ा किया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, अयोध्‍या और कन्‍नौज से लेकर कोलकाता में हुई घटनाओं को लेकर सत्‍ताधारी पार्टी की ओर से लगातार समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर महिला सुरक्षा को लेकर हमले किए जा रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से भी प्रदेश सरकार को को सुरक्षा व्‍यवस्था और नारी सुरक्षाा को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। इनमें नोएडा की दो घटनाओं का भी अखिलेश यादव ने जिक्र किया है। अखिलेश यादव ने एक्‍स पर किए गए अपने टवीट में कहा है कि भाजपा राज में उप्र के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है। सत्ता के साये में बैठे लोग सरेआम ‘वीभत्स सवाल’ करके नारी को अपमानित कर रहे हैं। नोएडा में एक बार पुनः नारी की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य हुआ है। इससे कुछ दिनों पहले ‘दिलवाए’ गये बयान में कितनी सच्चाई थी, ये बात पता चलती है। घोर निंदनीय! दबंग अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई हो।

महिला सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने नोएडा की इन घटनाओं का किया है जिक्र

अखिलेश यादव ने महिला सुरक्षा के लेकर नोएडा की दो घटनाओं को आधार बनाकर उत्‍तर प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पहली घटना लगभग दस दिन पुरानी है। नोएडा सेक्टर-38ए स्थित गार्डेन गैलेरिया के एक बार में रविवार रात को डांस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ था।आरोप है कि एक पक्ष की महिला के रेट पूछने व दूसरे पक्ष की युवती के हाथ पकड़ने को लेकर मारपीट हुई। महिला ने मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को टवीट किया था। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। अ‍खिलेश यादव ने इस खबर को लेककर महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरा था। हालांकि नोएडा पुलिस ने मामले में कार्रवाई की थी। बाद में एक पीडित महिला का एक अन्‍य वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला अपने साथ अभद्रता होने की बात का खंडन करती हुई दिख रही है। अखिलेश यादव ने अपने पोस्‍ट में महिला द्वारा अपने साथ हुई अभद्रता की घटना का वीडियो बनाकर खंडन करने पर भी सवाल उठाए हैं।

वहीं, अखिलेश यादव ने नोएडा में  घटी एक अन्‍य घटना का जिक्र करते हुए एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस पर हमला बोला है। दरअसल, एक महिला पत्रकार ने एक्‍स (टवीटर) पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि वह नोएडा सेक्‍टर-18 में डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी। तभी एक बाइक सवार मेरे पास पहुंचा। बाइक पर पीछे बैठे दूसरे युवक ने उससे पूछा कि क्‍या रेट लेगी ? इतना कहते हुए बाइक सवार वहां से तेजी से लागे बढ़ गए। महिला ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की दो अन्‍य बातों का भी जिक्र अपनी पोस्‍ट में किया है।

Related Articles

Back to top button