गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 9 निरीक्षकों के तबादले, कई कोतवाली प्रभारी भी बदले
Nine inspectors transferred in Gautam Buddh Nagar Police Commissionerate, several police station in-charges also replaced.

Panchayat 24 (नोएडा) : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में निरीक्षक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 9 निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम एवं नियुक्ति स्थान के समक्ष अंकित नए पदस्थापन पर तैनात किया गया है। यह आदेश 16 दिसंबर 2025 को जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक अरविंद कुमार को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी से हटाकर थाना सेक्टर-20 नोएडा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं निरीक्षक धर्मप्रकाश शुक्ला को थाना सेक्टर-20 नोएडा से स्थानांतरित कर थाना सेक्टर-39 नोएडा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
निरीक्षक अमित तोमर को आईटीओ सेल सेंट्रल नोएडा से हटाकर थाना सेक्टर-58 नोएडा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी क्रम में निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को थाना सेक्टर-63 नोएडा से हटाकर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
निरीक्षक अमित कुमार को थाना सेक्टर-58 नोएडा से स्थानांतरित कर थाना सेक्टर-63 नोएडा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को थाना सेक्टर-39 नोएडा से हटाकर थाना दादरी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला को प्रभारी वेलफेयर शाखा से हटाकर थाना रबूपुरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक विद्याचल तिवारी को थाना फेस-2 से स्थानांतरित कर थाना एक्सप्रेसवे का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं निरीक्षक नीरज कुमार मिश्र को थाना एक्सप्रेसवे से हटाकर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन तबादलों का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना तथा प्रशासनिक कार्यों में गति लाना है। नई तैनाती के बाद सभी निरीक्षकों को अपने-अपने कार्यभार तत्काल ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।



