ग्रेटर नोएडा जोन

नवविवाहिता हत्‍याकांड़ : दहेज लोभी पति, जेठ और जेठानी गिरफ्तातार

Newlywed murder case: Dowry greedy husband, brother-in-law and sister-in-law arrested

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा के घरभरा गांव में दहेज के लिए नवविाहिता की गर्दन काटकर हत्‍या करने के मामले में पुलिस हत्‍यारोपी पति, जेठ और जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों को घरभरा गांव से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव में ही एक स्‍थान पर छिपे हुए थे। पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार घरभरा गांव निवासी रवि की शादी मार्च 2022 में ग्रेटर नोएडा के सेक्‍टर 36 में रहने वाली काजल से हुई थी। काजल के परिजनों का कहना है कि उन्‍होंने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही काजल के ससुराल पक्ष के लोग और अधिक दहेज की मांग कर रहे थे। आरोपियों द्वारा बाइक और नकदी की के लिए काजल को लगातार प्रताडित किया जा रहा था। काजल ने इसके बारे में अपने परिजनों को भी बताया था। शनिवार देर रात इसी बात को लेकर रवि और काजल के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई। इसी बीच रवि ने धारदार हथियार से काजल की गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्‍या कर दी। सूचना पर पुलिस और मृतका काजल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में काजल के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जिन्‍हें दोपहर में गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पीडित परिजन मृतका के शव को अपने साथ ले गए और से अंतिम संस्‍कार किया।

Related Articles

Back to top button