गौतम बुद्ध नगर के नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों के लिए जिलाधिकारी का नया आदेश

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : सर्दी एवं घने कोहरे के चलते गौतम बुद्ध नगर के सभी विद्यालयों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नया आदेश दिया गया है। आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यालय सभी विद्यालयों में आगमित 15 जनवरी तक अवकाश रहेगा। आदेश की अभिलाषा करने वाले क्या संसाधन को एवं प्रबंध को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल भीषण सर्दी, शीट लहर और घने कोहरे के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाली विपरीत प्रभाव और हादसों की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों में पिछले दिनों कई बार अवकाश घोषित किया गया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा एक बार फिर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार के अनुसार जिले के सभी नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालय आगामी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे यह आदेश सभी शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों एवं विद्यालयों पर लागू होगा। सभी स्कूल एवं विद्यालय संचालक आदेश का कड़ाई से पालन करें। यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



