दादरी विधानसभाराजनीति

लोकसभा चुनाव में नेफोवा उतारेगा निर्दलीय प्रत्‍याशी, रणनीति को लेकर बैठक शुरू, कौन होगा प्रत्‍याशी- अभिषेक कुमार या मिहिर गौतम ?

Nephova will field an independent candidate in the Lok Sabha elections, meeting begins regarding strategy, who will be the candidate - Abhishek Kumar or Mihir Gautam?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। नामांकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी किसी राजनीतिक दल की ओर से नामांकन नहीं किया गया है। इस बीच नोएडा एक्‍सटेंशन फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोवा) निर्दलीय प्रत्‍याशी उतारने पर विचार कर रही है। संगठन की ओर से अभिषेक कुमार या फिर मिहिर गौतम के नाम पर सहमति बन सकती है। चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित संगठन के लैजर वेली स्थित कार्यालय पर बैठक चल रही है। बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा चल रही है।

दरअसल, नेफोवा लगातार नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के फ्लैट ऑनर्स की समस्‍याओं को लगातार उठाता रहा है। इसके अतिरिक्‍त ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की मूलभूत समस्‍याओं जैसे, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, सार्वजनिक स्‍कूल, कॉलेज, चिकित्‍सालय, फ्लैट बायर्स के फ्लैटों की रजिस्‍ट्री जैसे मुद्दों को लगातार उठाया जाता रहा है। नेफोवा का मानना है कि कोई भी सरकार रही है, फ्लैट बायर्स की समस्‍याओं पर कभी भी ध्‍यान नहीं दिया गया। संगठन की ओर से रजिस्‍ट्री नहीं तो मतदान नहीं जैसी मुहिम भी शुरू की गई है। सभी राजनीतिक दलों ने फ्लैट बायर्स का एक वोट बैंक के तौर पर ही प्रयोग किया है। ऐसे में नेफोवा संगठन की ओर से चुनाव में अपना प्रतिनिधि उतारकर राजनीतिक दलों, केन्‍द्र और प्रदेश सरकार को एक संदेश देने का निर्णय लिया गया है।

नेफोवा की ओर से पिछले कुछ समय से चुनाव में भागीदारी को लेकर चर्चा चल रही है। संगठन के कुछ सदस्‍य सीधे तौर पर चुनाव मैदान में उतरकर सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देने की बात कह रहे हैं। संगठन की ओर से चुनाव लड़ने की चर्चाओं में संगठन के अध्‍यक्ष अभिषेक कुमार और मिहिर गौतम का नाम बना हुआ है।

नेफोवा के लिए कांटों भरी है चुनाव की डगर

नेफोवा का नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों फ्लैट बायर्स के बीच काफी प्रभाव है। ऐसे में संगठन की लोगों के बीच अच्‍छी खासी पहुंच हैं। इसके बावजूद संगठन के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ना दूर की कौड़ी प्रतीत हो रही है। दरअसल, नेफोवा का नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की हाईराइज सोसायटियों में खासा प्रभाव है। यही लोग भाजपा का भी वोट बैंक माने जाते हैं। अभी तक के चुनाव परिणाम बताते हैं कि इन लोगों के द्वारा काफी विरोध के बावजूद अधिकांशत: भाजपा के ही पक्ष में वोट किया है। पिछलेऔर चुनाव परिणाम भी इस बात की पुष्टि करते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि नेफोवा एक संगठन के तौर पर फ्लैट बायर्स को प्रभावित जरूर करता है लेकिन संगठन द्वारा चुनाव में प्रत्‍याशी उतारे जाने के बाद यह लोग वोट भी करेंगे ? सवाल यह भी उठता है कि यदि हाइसाइज सोसायटी में रहने वाले लोग लोग नेफोवा प्रत्‍याशी के पक्ष में मतदान करेंगे ? बता दें कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में सक्रिए एक अन्‍य बायर्स एसोसिएशन की ओर से अपने प्रत्‍याशी के रूप में अन्‍नु खान को चुनाव लड़ाया था। चुनाव में अन्‍नू खान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव परिणाम से स्‍पष्‍ट हो गया था कि जिन बायर्स के लिए इन संगठनों का गठन हुआ है, उन्‍होंने ही संगठन प्रत्‍याशी को वोट नहीं किया।

 

Related Articles

Back to top button