नोएडा जोन

बस चालक की लापरवाही सड़क किनारे रहड़ी पटरी वालोंं पर पड़ी भारी, एक की मौत एक की हालत गंभीर

The negligence of the bus driver proved costly for the roadside vendors, one died and one is in critical condition

Panchayat 24 : नोएडा जोन में एक अनियंत्रित बस ने एक हाऊसिंग सोसायटी की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। बस की चपेट में कई लोग आ गए। इनमें से अधिकांश रहड़ी पटरी लगाने वाले लोग हैं। हादसे के बाद बस एवं परिचालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी चालक एवं परिचालक की तलाश कर रही है। मामला सेक्‍टर-113 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र के अनुसार सेक्‍टर-113 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत सेक्‍टर 118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट की बाहरी दीवार को तोड़ते हुए एक बस अंदर घुस गई। यह घटना मंगलवार लगभग 7:30 बजे की है। इस दौरान वहां रेहड़ी पटरी लगाने वाले कई लोग घायल हो गई। बस एक एमएनसी कंपनी की बताई जा रही है। हादसे के समय बस में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस के नीचे आए लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक नामक युवक के रूप में हुई है। वहीं, सुशील नामक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस बस के चालक एवं परिचालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button