हत्याकांड़ का खुलासा : नौ पुलिस टीमों ने खंगाले पांच हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे, एक हजार से अधिक वाहनों की ट्रैकिंग के बाद पता चला किसकी थी बिना सिर की लाश ?
Murder case solved: Nine police teams scanned more than five thousand CCTV cameras and after tracking more than one thousand vehicles, it was found out whose headless body it was.

Panchayat 24 (नोएडा) : नोएडा पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पुरानी महिला हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड़ के खुलासे के लिए पुलिस की नौ टीमों को पांच हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी पड़ी। एक हजार से अधिक वाहनों को ट्रेक किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गडांसा, शव से कटे हुए अवशेष, बस में बिछी मैट और वारदात में प्रयुक्त बस को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बीते 6 नवंबर को सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के एक नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव की पहचान और घटना के अनावरण के पुलिस को एक सफेद और नीले रंग की संदिग्ध बस (UP16KT0037) का पता चला। यह बीते 5 नवंबर की रात लाइट बंद कर घटना स्थल की ओर जाती दिखाई दी थी। बस के चालक मोनू सोलंकी की पहचान होने पर पुलिस ने उसके ठिकानों पर पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बरौला क्षेत्र में रहने वाली प्रीति यादव नाम की महिला कई दिनों से लापता है। उसका विवाद आरोपी मोनू से चल रहा था।
हत्यारोपी ने स्वीकार किया अपराध
पुलिस ने 14 नवंबर को लोकल इंटेलिजेंस की मदद से मोनू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मोनू ने कबूल किया कि वह और प्रीति फैक्ट्री में साथ काम करने के दौरान नजदीक आए थे। मोनू के अनुसार, प्रीति उसे पैसों और परिवार को लेकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे वह मानसिक दबाव में था। इसी रंजिश में उसने प्रीति की हत्या की योजना बनाई।
वारदात वाले दिन आरोपी ने प्रीति को अपनी बस में बैठाया। रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद मोनू ने छिपाकर रखे गडांसे से उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसने महिला के हाथ काटकर शव को नाले में फेंक दिया। अन्य अवशेष और हथियार उसने सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद के पास सूखे नाले में फेंक दिए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। फोरेंसिक जांच में बरामद गडांसे पर मिले ब्लड स्टेन को मानव रक्त पाया गया।


