ग्रेटर नोएडा जोन

एलएलबी परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की परीक्षा देते हुए मुन्‍ना भाई गिरफ्तार

Munna Bhai arrested while appearing for second candidate in LLB exam

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक मुन्‍ना भाई को एलएलबी परीक्षा में किसी अन्‍य परीक्षार्थी की परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को नॉलेज पार्क स्थित मंगलम इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्‍नोलोजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षाएं चल थी। इनोवेटिव कॉलेज में एलएलबी कॉलेज के छात्र संजीव रतन की एलएलबी-2 वर्ष की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा राजीव कुमार निवासी गोविंदपुर जिला मेरठ दे रहा था। कॉलेज प्रबंधन को इसके बारे में सूचना होने तुरन्‍त पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिफ्तार कर लिया। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।

 

Related Articles

Back to top button