महिला की गला रेतकर हत्या, मुठभेड़ में आरोपी घायल, मृतका और हत्यारोपी का है दादरी क्षेत्र से नाता, जानिए पुलिस खुलासा ?
Woman murdered by slitting her throat, accused injured in encounter, deceased and the accused belong to Dadri area, know the police revelation?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में बीते शुक्रवार को एक महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस सघनता से जुट गई। इस बीच मुठभेड़ में हत्यारोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा और बाइक भी बरामद की है। मृतका और हत्यारोपी का संबंध दादरी क्षेत्र से है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्माण विहार कॉलोनी में स्थित एक कमरे में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान दादरी क्षेत्र के लुहारली गांव निवासी शबनम (37) के रूप में हुई। शबनम अपने पति साहबूद्दीन के साथ वर्तमान में हैबतपुर गांव में रह रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया था।
पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल
हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस को चौगानपुर गोलचक्कर के पास एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी और एक खाली प्लाट में कूदकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान दादरी के पीपल वाली मस्जिद मोहल्ला निवासी मुकीम (38) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने निर्माण विहार कॉलोनी में महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की।
क्यों दिया दिया महिला की हत्या को अंजाम ?
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल दादरी निवासी मुकीम ने बताया कि वह मृतका शबनम के साथ अवैध संबंध थे। उसकी पत्नी और बच्चों को इस बारे में पता लग गया था जिसका परिवार के लोग विरोध करते थे। वह शबनम से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसके लिए उसकी हत्या की योजना बनाई। शुक्रवार को शबनम को मुकीम ने निर्माण विहार स्थित अपने किराए के कमरे पर बुलाकर चाकू से उसकी तया कर दी।