दादरी विधानसभा

एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर एनएच-91 की जर्जर हालत से कराया अवगत

MLC Srichand Sharma wrote a letter to Union Minister Nitin Gadkari, apprised him of the dilapidated condition of NH-92

Panchayat24 : उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद सदस्‍य श्रीचंद शर्मा ने केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गड़करी को पत्र लिखा। पत्र के माध्‍यम से श्रीचंद शर्मा ने एनएच-91 की दुगर्ति के बारे में अवगत कराया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने गाजियाबाद के लालकुआ से लेकर धूम मानिकपुर गांव तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत के कारण आसपास के ग्रामीणों को होने वाली समस्‍या के बारे में भी अवगत कराया है। बता दें कि एनएच-91 जर्जर हालत में है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग में कई स्‍थानों पर गहरे गड्ढे है। मामूली सी बरसात में भी यहां भारी मात्रा में जलभराव हो जाता है। इससे ट्रेफिक जाम की समस्‍या लगातार बनी रहती है। इससे यहां से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा है। श्रीचंद शर्मा ने नितिन गड़करी से शीघ्र समाधान की मांग की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गाजियाबाद के लालकुआ से दादरी बाइपास के बीच राष्‍ट्रीय राजमार्ग-91 स्थित है। इसका रख रखाव एनएचएआई द्वारा किया जाता है। कुछ साल पूर्व एनएचएआई द्वारा इस मार्ग का चौड़ीकरण किया गया थ। लेकिन बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए एनएचएआई द्वारा पुन: इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है।  इस मार्ग पर चिपियाना, छपरौला, बिसनूली, खेड़ा धर्मपुरा, अच्‍छेजा सादोपुर, बादलपुर, डेरीमच्‍छा, और धूममानिकपुर गांव स्थित हैंं। राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बड़े बड़े गड्ढों तथा जल भराव की समस्‍या से इन गांवों के लोग काफी परेशान हैं। इन गांवों  का एक प्रतिनिधिमंडल एमएलसी श्रीचंद शर्मा से मिला और अपनी समस्‍या के बारे में उन्‍हें बताया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर नाले की उचित व्‍यव्‍था नहीं होने से सड़क पर पानी भर जाता है। पानी निकासी की व्‍यवस्‍था नहीं होने से उनके गांवों के मुख्‍य रास्‍तों पर भी पानी भर जाता है। इससे जहां मार्ग पर ट्रेफिक की समस्‍या बनी रहती है, वहीं ग्रामीणों को आवागमन में दिक्‍कत होती है। लोगों की मांग है कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग-91 के चौड़ीकरण के साथ साथ आबादी क्षेत्रों में सड़क निर्माण के साथ पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाला और सर्विस रोड़ का निर्माण किय जाए।

Related Articles

Back to top button