अन्य राज्य

थाने के बाहर खड़ी कार में मिला लापता कांस्‍टेबल का शव

Missing constable's body found in car parked outside police station

Panchayat24 : बीती 27 जून से लापता कांस्‍टेबल का शव थाने के बाहर खड़ी कार में मिला है। उसके शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। पुलिस का मानना है कि कांस्‍टेबल ने ही खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या की है। हालांकि उसके शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला दिल्‍ली के प्रशांत विहार थाने का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांस्‍टेबल अमनदीप (32) दिल्‍ली पुलिस में बतौर कांस्‍टेबल के पद पर कार्यरत था। 26 जून को वह छुट्टी पर गया था और 4 जुलाई को उसे डयूटी ज्‍वाइन करनी थी। शनिवार को पुलिस को उसका शव प्रशांत विहार थाने के बाहर खड़ी एक कार में मिला है। शव दो दिन पुराना है। पुलिस मृतक कांस्‍टेबल के परिजनों से भी पूछताछ की। पता चला कि वह पिछली 27 जून से घर से लापता था। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे।

छुट्टी पर रहते मालखाने से ली थी पिस्‍टल, सीसीटीवी में कैद हुई तस्‍वीर

मीडिया रिपोर्ट के पुलिस का मानना है कि अनुसार अमनदीप ने ने आत्‍महत्‍या की है। उसने पिस्‍टल से खुद को दो गोली मारी है। जिस सरकारी पिस्‍टल से उसने खुद को गोली मारी है, वह उसके नाम पर जारी नहीं की गई है। छुट्टी पर रहते हुए कांस्टेबल ने मालखाने से पिस्टल ले ली थी। इस घटना का सीसीटीवी भी पुलिस को मिल गया है। उसकी बॉडी पर दो गोली के निशान मिले हैं।

Related Articles

Back to top button