ग्रेटर नोएडा जोन

थार कार की चाहत में नाबालिगों ने उड़ाए 20 लाख, जेवर पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : महंगी गाड़ियों का शौक किस हद तक ले जा सकता है, इसका हैरान करने वाला मामला जेवर क्षेत्र से सामने आया है। थार कार खरीदने की चाहत में चार नाबालिगों ने अपने ही पड़ोसी के घर से 20 लाख रुपये की चोरी कर ली। जेवर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर न केवल चोरी का खुलासा कर दिया, बल्कि पूरी रकम भी बरामद कर ली।

यह मामला न सिर्फ अपराध पर अंकुश की मिसाल है, बल्कि नाबालिगों में बढ़ते दिखावे और महंगी चीजों के प्रति आकर्षण पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को जेवर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे 20 लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। जब गृहस्वामी वापस लौटे तो अलमारी से नकदी गायब मिली। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पीड़ित के अनुसार यह रकम उन्होंने अपनी जमीन बेचकर प्राप्त की थी, जिसे सुरक्षित रखने के लिए घर में रखा गया था। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 31 जनवरी को पुलिस ने जावल ऋषि रोड के पास से चार नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया।

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। चारों नाबालिग पीड़ित के ही पड़ोसी निकले। संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ की गई पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे काले रंग की थार कार के दीवाने हैं और उसी को खरीदने के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी।

पुलिस ने उनके कब्जे से पूरी चोरी की गई रकम—20 लाख रुपये—सुरक्षित रूप से बरामद कर ली है। पुलिस ने सुआंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। आगे की कार्रवाई किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार की जा रही है।

Related Articles

Back to top button