दादरी विधानसभा

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का शुभारंभ, उपराष्‍ट्रपति ने कहा यूपी के हर क्षेत्र में दिख रहा है योगी इफेक्‍ट

Inaugurating the second edition of UP International Trade Show, Vice President said Yogi effect is visible in every region of UP

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्‍सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का बुधवार को भारत के उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन के बाद शुरू हो गया। अपने भाषण के दौरान उपराष्‍ट्रपति ने उत्‍तर प्रदेश के चहुमुखी विकास की चर्चा करते हुए इसका श्रेय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को दिया। उन्‍होंने कहा कि निवेश के लिए कानून व्‍यवस्‍था  बढ़कर कुछ नहीं होता है। योगी आदित्‍यनाथ ने कानून व्‍यवस्‍था को नई परिभाषा दी है। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व उपराष्‍ट्रपति और मुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न स्‍टॉलों का अवलोकन किया गया। यूपीआईटीएस जैसे आयोजन के लिए उन्‍होंने मुख्‍यमंंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन के लिए फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। एक दशक आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही थी, लेकिन वर्तमान में 360 डिग्री का बदलाव बेहतरी का संदेश है और यह दुनियाभर के लिए निवेश का पसंदीदा वैश्विक गंतव्य बन चुका है।

यूपीआईटीएस जैसे आयोजन से कारीगरों, शिल्‍पकारो और दुनिया के बायर्स को बेहतर मंच मिलता है 

उपराष्‍ट्रपति ने यूपीआईटीएस के आयोजन की विकसित देशों के आयोजन से तुलना की। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उत्‍तर प्रदेश के  कारीगरों, शिल्पकारों तथा दुनियाभर के बायर्स को एक मंच पर लाने का मौका मिलता है।। दक्षिण एशिया में प्रभावशाली जीडीपी वाला देश वियतनाम भागीदार देश के रूप में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि वियतनाम को इस बात के लिए आश्वस्त होना चाहिए कि वह सही जगह पर है क्योंकि वे यहां सर्वश्रेष्ठ लोगों से जुड़ सकते हैं। हम भारत और यूपी के साथ-साथ वियतनाम की समृद्ध संस्कृति का भी अनुभव यहां प्राप्त कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच समानता अद्भुत है। अपने अनूठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध वियतनामी व्यंजनों का लुत्फ यूपी और देश भर के आगंतुक यहां उठा सकते हैं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए फायदेमंद होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व है कि उन्होंने ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया है।

यूपीआईटीएस का प्रसारण संसद टीवी पर होना चाहिए

उप राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को इस आयोजन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। संसद टीवी के जरिए इसका प्रदर्शन होना चाहिए। प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश की तकनीकी, सांस्कृतिक संपदा, एक जिला-एक उत्पाद आदि को दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कार्यों के क्रियान्वयन का तालमेल बेजोड़ है। इसमें भ्रष्टाचार और अकुशलता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंनेे कहा कि भारत को दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता होने पर गर्व है, लेकिन हम बीच में कहीं खो गए थे, हालांकि अब हमने इसे फिर से गति दी है, इससे अधिक संतोषजनक कुछ नहीं हो सकता।

दो साल में भारत जर्मनी और जापान से बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा। 

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि दो साल में हमारी अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। उत्‍तर प्रदेश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे व हाईवे को सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में देखा जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में 12 नए औद्योगिक क्षेत्र शुरू हुए हैं, एआई ने अपनी जगह बनाई है। विश्व बैंक और आईएमएफ हमारी प्रशंसा कर रहे हैं। हमारा डिजिटलीकरण और तकनीकी पैठ बहुत बढ़िया है। मेक इन इंडिया के एक दशक ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम दिए हैं और यूपी इसमें अग्रणी है।

Related Articles

Back to top button