अन्य राज्य

मिग-21 हुआ क्रेश, हादसे में दोनों पायलट हुए शहीद, दूर तक फैला मलबा

MiG-21 crashed, both pilots were martyred in the accident, debris spread far

Panchayat24 : राजस्‍थान के बाडमेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में ब्रहस्‍पतिवार रात लगभग 9:10 बजे भारतयी वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने आसमान में आग का गोला देखा जिसके कुछ ही देर में तेज धमका हुआ। भारतीय वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्‍वारी के आदेश दिए हैं। भारतीय वायुसेना ने कहा है कि हादसे में शहीद हुए दोनों पायलटों के शोकाकुल परिजनों के साथ दुख की घड़ी में भारतीय वायुसेना साथ है। अभी मिग-21 क्रैश के कारणों का पता नहीं चल सका है।

फोटो – सोशल मीडिया

हादसे की सूचना मिलते ही बाडमेर पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वायुसेना के अधिकारी भी घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायुसेना ने दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना के बाद गांव में हड़कम्‍प मच गया। मिग-21 क्रैश होने के बाद मलबा आधा किमी तक फैल गया। एक पायलट का शरीर पूरी तरह जल गया जबकि दूसरे पायलट के शरीर के कई टुकड़े हो गए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे के बारे में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से पूरी जानकारी हासिल की है।

एयर फोर्स ने अधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर जानकारी दी है कि रात 9 बजकर 10 मिनट पर बाडमेर में मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। मिग-21 ने ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि पूर्व में भी मिग एयरक्राफ्ट क्रैश होते रहे हैं। इसके चलते मिग की उपयोगिता पर सवाल भी उठे हैं।

 

Related Articles

Back to top button