लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
Memorandum submitted regarding the deteriorating power system
Panchayat 24: दादरी में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। विभागीय अधिकारियों ने लोगों को विश्वास दिलया कि जल्द ही बिजली व्यवस्था को दुरूस्त कर बिजली की आपूर्ति को सूचारू किया जाएगा।
दरअसल, पिछले कुछ समय से दादरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। मंगलवार सुबह दादरी एवं आसपास के लोग एकत्रित होकर धूममानिकपुर स्थित बिजली घर पर पहुंचे और जेई मनोज कुमार और एक्सईएन से मुलाकात की। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती बिजली समस्या से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बुजुर्ग और बच्चों गर्मी से बुरा हाल है। जर्जर तारों के आए दिन टूटने से समस्या को और गंभीर हो गई है। जर्जर तारों को बदलवाने की भी मांग की। चेतन शर्मा ने कहा कि विभाग के पास कर्मचारियों की कमी के कारण छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान होने में भी काफी समय लगता है। कई बार लाइनमैन और विभाग के कर्मचारियों की मनमानी भी देखी गई है। सभासद सुमित बैसोया ने कहा कि पुराने खंबों को बदलने, आवश्यकता अनुसार नए खंबे लगाए जाएं। शीघ्र बिजली व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए जिससे भविष्य में ऐसे परेशानी न हो। लोगों ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी यदि इसके बाद भी बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो क्षेत्र के लोग आन्दोलन करेंगे। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे।