एबीपी के पत्रकार ने जहरीला पदार्थ पीने से हुई मौत, पुलिस ने कहा मानसिक रूप से परेशान था मृतक
ABP journalist died by drinking poisonous substance, police said the deceased was mentally disturbed
Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में मीडिया हाऊस के कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले उमाकांत राही वर्तमान में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित कान्हा रेजीडेंसी में रहते हैं। बीती 7 मई को उन्होंने जहरीला पदार्थ पी लिया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 8 मई को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ में पता चला कि वह नोएडा स्थित सेक्टर-16 स्थित एबीपी न्यूज में वीडियो एडिटर थे। पुलिस ने बताया कि वह डिप्रेशन के मरीज थे। मानसिक तौर पर परेशान रहते थे।
