जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई वरिष्ठ अधिकारियों का बदला गया कार्यक्षेत्र
Major reshuffle in the police system of the district, changed the workspace of many senior officers
Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने जिले की सुरक्षा व्यव्था का रिव्यू करते हुए 5 पुलिस उपायुक्त तथा 3 अपर पुलिस उपायुक्तों सहित कुल 8 अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। इनमें तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों का नाम भी शामिल हैं। गौतम बुद्ध नगर को पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़े स्तर पर पुलिस के आला अधिकारियों का एक साथ कार्य क्षेत्र बदला गया है।
इन पुलिस उपायुक्तों के कार्य क्षेत्रों में किया गया बदलाव
हरीश चन्दर
हरीश चन्द्र पुलिस उपायुक्त नोएडा के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नोएडा जोन के अन्तर्गत थानों के कार्यों की समीक्षा व पर्यवेक्षण, अधीनस्थ अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपराध नियंत्रण कानून-व्यवस्था दायित्व निभाएंगे। जिले में अपनी तैनाती के समय से ही वह सेंट्रल जोन के डीसीपी का कार्य भार देखते रहे थे।
राजेश एस0
राजेश एस पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सेन्ट्रल नोएडा के अन्तर्गत थानों के कार्यों की समीक्षा व पर्यवेक्षण, अधीनस्थ अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपराध नियंत्रण कानून-व्यवस्था का दायित्व निभाएंगे। वह अभी तक नोएडा जोन के डीसीपी का कार्यभार देख रहे थे।
डॉ० (श्रीमती) मीनाक्षी कात्यायन
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के दायित्वों का निर्वहन करेंगी। वह अभी तक नोएडा जोन की डीसीपी का कार्यभार संभाल रही थी।
अभिषेक वर्मा
अभिषेक वर्मा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत थानों के कार्यों की समीक्षा व पर्यवेक्षण, अधीनस्थ अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपराध नियंत्रण कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होंगे स्पेशल सेल ऑपरेशन्स एवं साइबर क्राइम के कार्यों का भी पर्यवेक्षण करेंगे।
रामबदन सिंह
राम बदन सिंह पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त अपराध के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे तथा पुलिस लाइन्स के कार्यों का भी पर्यवेक्षण करेंगे।
इन अपर पुलिस उपायुक्तों के कार्य क्षेत्रों में किया गया बदलाव
अंकिता शर्मा
अंकिता शर्मा अपर पुलिस उपायुक्त / सहायक पुलिस आयुक्त, नोएडा – प्रथमः-अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, मुख्यालय, अभिसूचना एवं सुरक्षा, महिला सुरक्षा तथा पुलिस लाइन्स के दायित्वों का निर्वहन करेंगी।
आशुतोष द्विवेदी
आशुतोष द्विवेदी, स्टाफ ऑफिसर / अपर पुलिस उपायुक्त, कानून एवं व्यवस्था-अपर पुलिस उपायुक्त, नोएडा के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
रणविजय सिंह
रणविजय सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा अपर पुलिस उपायुक्त कानून-व्यवस्था, अपराध के दायित्वों का निर्वहन करते हुये लीगल कॉडिनेशन सेल मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल के कार्यों का भी पर्यवेक्षण करेंगे।