यीड़ा की बड़ी कार्रवाई : प्राधिकरण ने 46 हजार वर्गमीटर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया
Major action by Yida: Authority removes encroachment from 46 thousand square meters of government land

Panchayat 24 (यीड़ा) : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीड़ा) ने मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र स्थित दनकौर गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर 46,हजार वर्गमीटर) बहुमूल्य सरकारी भूमि को कब्ज़ामुक्त कराया। कब्जा मुक्त जमीन की कीमती पांच सौ करोड़ आंकी गई है। इस अभियान का नेतृत्व विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने किया। कार्रवाई में स्थानीय पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण के कई विभागों की संयुक्त टीम मौजूद रही।
विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने लंबे समय से इस भूमि पर अवैध कब्जा जमाया हुआ था। क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान यह अतिक्रमण चिह्नित किया गया, जिसके बाद मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों और टीम की सहायता से पूरी भूमि को अवैध निर्माणों और कब्जे से मुक्त कराया गया। शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी कब्जेदारों ने भूमि खाली नहीं की, जिसके बाद यह कार्रवाई अनिवार्य हो गई।
अभियान के दौरान लगभग 35 पक्का एवं कच्चा निर्माण, बाउंड्री, ईंट-फूस के ढांचे हटाए गए। टीम ने खेतों की जुताई कर कब्जे के निशान भी खत्म कर दिए। अधिकारियों के अनुसार यह भूमि उच्च मूल्य की श्रेणी में आती है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 230 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस भूमि को कब्जामुक्त कर प्राधिकरण ने भविष्य की विकास परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण संसाधन सुरक्षित कर लिया है।
प्राधिकरण ने चेतावनी जारी की कि भविष्य में भी यदि कोई शासकीय भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो कठोर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आर्थिक वसूली भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा और अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।



