Blog

पल पल रंग बदल रही है महाराष्‍ट्र की राजनीति : एकनाथ शिंदे गुट का नाम होगा शिवसेना बालासाहेब ठाकरे !

The politics of Maharashtra is changing every moment: Shiv Sena Balasaheb Thackeray will be the name of the Eknath Shinde faction!

Panchayat24 : महाराष्‍ट्र में राजनीतिक लगातार भंवर में हिचकोले खा रही है। शिवसेना और मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पूरी तरह असहाय दिखाई दे रहे हैं। वहीं बागी गुट की ओर से पार्टी का नाम भी तय कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व में बागी गुट पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे होगा। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा आज शाम तक हो सकती हे। जानकारों की माने तो शिंदे गुट शिवसेना के चुनाव चिन्‍ह पर भी दावेदारी करेंगे। वहीं मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे समर्थकों का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी के साथ जो विश्‍वासघात किया है, उसके बाद उन्‍हें बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने का भी अधिकार नहीं है।

संजय राउत ने कहा, शिवसेना आग है, आग से मत खेलो, जल जाओगे…और शुरू हो गई हिंसा

महाराष्‍ट्र में राजनीतिक अस्थितरता के बीच शिवसेना के उद्धव ठाकरे समर्थकों ने विरोधी गुट के विधायकों के संस्‍थानों, प्रतिष्‍ठानों, कार्यालयों और संपत्तियों को नुकसान पहंचाया जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के बाद अनियंत्रित हुए उद्धव समर्थकों ने पुणे में एकनाथ शिंदे कैंप के विधायक तानाजी सावंत के घर और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति को देखते हुए मुम्‍बई में भी धारा 144 लागू की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे की ओर से आए बयान में उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि विधायकों की सुरक्षा हट ली गई है। ऐसे में उनके और परिवार के साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसके लिए उद्धव और आदित्‍य ठाकरे जिम्‍मेदार होंगे। वहीं, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि  राज्य के किसी भी विधायक की सुरक्षा नहीं हटाई गई है। सभी आरोप पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाले हैं।

एकनाथ शिंदे के प्रति शिवसेनिकों में गुस्‍सा

महाराष्‍ट्र में शिवसेना की अन्‍दरूनी कलह में उद्धव ठाकरे गुट के लिए और उनके समर्थकों के लिए एकनाथ शिंदे खलनायक बन चुके हैं। उद्धव समर्थकों ने  पुणे जिले में एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे द्वारा शुरू किए गए मेडिकल हेल्थ कैंप के बोर्ड और उनकी तस्‍वीरों पर कालिख पोती। वहीं, उस्मानाबाद में भी उद्धव गुट के समर्थकों ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक के कार्यालय पर तोड़फोड़ की। ऐसी ही तस्‍वीरें औरंगाबाद में भी देखने को मिली। यहां महाविकास अघाड़ी के मंत्री और शिवसेना के बागी गुट के विधायक संदीपान भुमरे के कार्यालय पर भी काली स्‍याही पोत दी।

शिंदे गुट का दावा, पार्टी के 38 विधायक उनके साथ

गुवाहाटी से एक बार फिर एकनाथ शिंदे गुट ने अपने समर्थक विधायकों की सूची जारी कर 38 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।    के रेडिसन ब्लू होटल में विधायकों की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने 38 विधायकों की सूची जारी की है। बता दें कि महाराष्‍ट्र सरकार को गिराने के लिए शिंदे को 37 विधायकों की जरूरत है।

भाजपा वेट एण्‍ड वॉच की स्थि‍ति में 

वहीं, भाजपा शिवसेना में चल रही उठापठक पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता देवेन्‍द्र फडनवीस के सरकारी बंगले पर एक बैठक चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में महाराष्‍ट्र की राजनीतिक हालात पर चर्चा चल रही है। केन्‍द्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट के पास दो तिहाई समर्थन है, लेकिन हताशा में शिवसेना गुण्‍डागर्दी कर रही है। वहीं देवेन्‍द्र फडनवीस ने इसे शिवसेना का अन्‍दरूनी मामला बताया। साथ ही उन्‍होंने कहा कि शिंदे गुट को मान्‍यता मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button