विश्वास में लेकर महिला की बना ली अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले 7.30 लाख, खानी पड़ेगी जेल की हवा
Obscene video made of woman taking into confidence, 7.30 lakh collected by blackmail, will have to face jail air
Panchayat24 : नोएडा में एक महिला से दोस्ती कर उससे शारारिक सम्बन्ध बनाने के दौरान वीडिए बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर किया है। मामले में पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीडिता को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 7.3 लाख रूपये वसूल लिए थे। इसके बावजूद आरोपी ने वाीडियो वायरल कर दिया। पुलिस द्वारा पीडिता की मामले में कोई मदद नहीं करने पर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिय गया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार पीडिता नोएडा के एक गांव में रहती थी। वह दुकान चलाती थी, जबकि छिजारसी निवासी अभिषेक नामक आरोपी होटल चलाता था। बब्लू का पीडिता की दुकान पर सामान खरीदने के चलते आना जाना रहता था। इस दौनान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आरोपी अभीषेक ने पीडिता को विश्वावस में लेकर गाजियाबाद के वसुंधरा एंक्लेव स्थित अपने दोस्त बब्लू के मकान पर ले गया और उससे शारारिक सम्बन्ध बनाए। पीडिता के अनुसार इस दौरान बब्लू ने उनकी वीडियो बना ली।
बाद में बब्लू अलग अलग नम्बरों से पीडिता से रूपयों की मांग करने लगा। कुछ समय बाद आरोपी सामने आ गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे 2.20 लाख नकद और लगभग 5.10 लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीडिता के अनुसार आरोपी अब उसके ऊपर शारारिक सम्बन्ध बनाने तथा अतिरिक्त रूपयों के लिए भी दबाव बनाने की लगातार मांग करने लगा। पीडिता द्वारा इनकार करने पर उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी दी।
पीडिता के अनुसार उसने सम्बन्धित थाने पर मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आला अधिकारियों से भी मामले की डाक से मामले की शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीडिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।