दादरी विधानसभा

सुरक्षा लेकर पाम ओलंपिया हाऊसिंग सोसायटी के लोगों में गुस्‍सा, कर डाली बड़ी मांग, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

People of Palm Olympia Housing Society are angry about security, made a big demand, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित पाम ओलम्पिया हाऊसिंग सोसायटी के लोगों के मन में हाल ही में सोसायटी के दो फ्लैटों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर काफी रोष है। सोसायटी के लोगों ने मंगलवार को बिल्‍डर, सिक्‍योरिटी एजेंसी और मेंटेनेंस एजेंसी के प्रतिनियियों को चिंताओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बिल्‍डर से स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि हाऊसिंग सोयायटी का हर फ्लैट ऑनर मेंटेनेंस चार्ज देता है। इसके बावजूद यदि सोसायटी में कोई अपराधिक घटना घटती है तो ऐसे में बिल्‍डर एवं सोसायटी में नियुक्‍त की गई सिक्‍योरिटी एवं मेंटेनेंस एजेंसी इसके लिए जिम्‍मेवार हैं। लोगों ने बैठक में उन लोगों के लिए बिडर से मुआवजे की मांग की, जिनके घरों में चोरी हुई है। बैठक में बिल्‍डर सचिन गर्ग, सिक्‍योरिटी एजेंसी यूएसएस के एमडी और मेंटेनेंस एजेंसी सीबीआईई प्रमुख कर्नल राजेन्‍द्र सिंह एवं पाम ओलम्पिया के एओए अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह, एसएस बिष्‍ठ, विशाल भारद्वाज, मोहित मित्‍तल, अजीत शास्‍त्री, मोहित शर्मा और दिनेश यादव सहित सोसायटी के लगभ्ग 30 से 35 लोग उपस्थित रहे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, पाम ओलंपिया हाऊसिंग सोसायटी में बीते 26 सितंबर को टावर संख्‍या चार में चौथी मंजिल पर अजीत शास्‍त्री एवं तेरहवीं मंजिल पर मोहित के फ्लैट में चोरी की घटना को बाहरी लोगों ने अंजाम दिया। चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे प्रतीत हो रहा है कि उन्‍होंने पहले सोसायटी में आकर रेकी की। फुल प्रूफ योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वह टूल भी लेकर आए थे जिनका उन्‍होंने चोरी की घटना में प्रयोग किया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि घटना की सूचना बिसराख कोतवाली में दी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया है। लोगों का कहना है कि दिन दहाड़े सोसायटी के दो फ्लैटों में चोरी हो जाती है और अपराधी बैखोफ वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल जाता है। यह लचर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को प्रदर्शित करती है। लोगों का सोसायटी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था से विश्‍वास उठ चुका है। बिल्‍डर की ओर से नई सुरक्षा एजेंसी नियुक्‍त करने के लिए मेंटेनेंस बढ़ाने की बात कही जिसका लोगों ने मुखर विरोध किया। लोगों ने कहा कि पिछले तीन सालों में जितना मेंटेंस वसूला गया है उसके अनुपात में सुरक्षा और रखरखाव की गुणवत्‍ता बेहद निम्‍न स्‍तर की रही है। ऐसे में मेंटेनेंस नहीं बढ़ाया जा सकता।

बैठक में तय हुआ कि बिल्डर, सुरक्षा एजेंसी, सी.बी.आर.ई. एक सप्ताह में बैठक कर चर्चा करेंगे और शनिवार अथवा रविवार तक निर्णय लेकर अजीत शास्त्री जी और मोहित को सूचित करेंगे कि मुआवजा कब और कैसे दिया जाएगा। सुरक्षा के निदेशक ने आश्वासन दिया कि दोषी सुरक्षाकर्मी सहित सोसायटी के मुख्‍य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बदला जाएगा। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच पूरी होने तक इन्‍हें नहीं हटाने की बात कही है। ऐसे में प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी को मुख्‍य द्वार पर तैनात किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था और गुणवत्‍ता की समीक्षा का भी विश्‍वास दिलाया है। सोसायटी के लोगों ने बिल्‍डर को चेतावनी देते हुए कहा यदि हमारी चिंताओं को अनदेखा किया गया तो इनके खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इनके खिलाफ प्रचार प्रसार किया जाएगा। फ्लैटों की बालकनियों पर विरोध में बैनर लगाए जाएंगे। सोयायटी के लोगों का सिक्‍योरिटी और सेफ्टी अधिकार है। इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़ा, हम करेंगे।

Related Articles

Back to top button