लुहारली टोलकर्मी को बाइक सवारों ने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से पीट पीटकर किया घायल, हालत गंभीर
Luharli toll worker was injured by bike riders with sticks, sticks and iron rods, condition critical

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत नेशनल हाईवे-91 पर स्थित लुहारली टोल प्लाजा कर्मचारी को अज्ञात बाइक सवार लोगों ने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से जमकर पीटा। आरोपी बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीडित को टोल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए पीडित को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पीडित की हालत गंभीर बनी हुई है। टोल प्रबंधन की ओर से पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी जा रही है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नेशनल हाईवे-91 पर लुहारली गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर मूलरूप से आगरा निवासी जितेन्द्र सिंह बतौर टोल इंचार्ज काम करतते है। टोल प्रबंधन के अनुसार बीते सोमवार शाम को जितेन्द्र सिंह अपनी डयूटी पूरी करके कमरे पर जा रहे थे। टोल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित संगम ढाबे के पास तीन बाइकों पर सवार लगभग सात से आठ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। बाइक सवारों ने जितेन्द्र को टोल वसूलने की बात कहते हुए धमकाते हुए जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हाथों में लोहे की रॉड, लाठी और डंडे थे। टोल प्रबंधन के अनुसार पीडित पर चाकूओं से भी वार करने की कोशिकश की गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडित के सिर में गंभीर चोटें आई है। टोल प्रबंधन को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर टोल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने पीडित को उपचार के लिए दादरी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार मामला संज्ञान में आया है। अभी तक टोल प्रबंधन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
पूर्व में भी टोलकर्मियों से सामने आई है मारपीट की घटनाएं
बता दें कि लुहारली टोल प्लाजा पर पूर्व में भी टोल कर्मचारियों से मारपीट की घटनाएं सामने आई है। अधिकांश घटनाओं का कारण टोल को लेकर हुई कहासुनी रही हैं। कई बार पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार के मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई की है। इसके बावजूद टोल पर होने वाली वारदातों का कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।