राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा ने जारी की 195 उम्‍मीदवारों की सूची, पंचायत 24 की खबर पर लगी मुहर, गौतम बुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा को मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: BJP released the list of 195 candidates, confirmed the news of Panchayat 24, Dr. Mahesh Sharma got the ticket from Gautam Buddha Nagar.

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कुल 195 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची में उत्‍तर प्रदेश की 51 सीटों सहित राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, केरल, झारखंड, तेलांगना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरूणाचल प्रदेश, असम छत्‍तीसगढ़, दादर नगर हवेली, गोवा और जम्‍मु एवं कश्‍मीर सहित कुल 16 राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों शामिल है। भाजपा ने उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा से पूर्व उम्‍मीदवारों के नाम पर मंथन करते हुए महिला, दलितों, पिछड़ों सहित 34 केन्‍द्रीय एवं राज्‍य मंत्रियों के नाम भी सूची में शामिल किए हैं। शेष सीटों पर पार्टी नेतृत्‍व मंथन कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद सहित दिल्‍ली एनसीआर की चार मुख्‍य सीटों बदलाव के मूड में नहीं है भाजपा, जल्‍द हो सकती है उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा

इस कड़ी में पंचायत 24 की खबर पर मुहर लग गई है। पंचायत 24 ने प्रमुखता से दिल्‍ली एनसीआर की चार सीटों गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद एवं गुरूग्राम लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों को प्रकाशित किया था। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से डॉ महेश शर्मा के नाम को पंचायत 24 ने भाजपा की सूची में शामिल बताया था। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। वहीं, भाजपा की कद्दावर नेता स्‍वर्गीय सुषमा स्‍वराज स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।

साल 2019 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ने का लक्ष्‍य

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने पार्टी के लिए 370 सीटों का लक्ष्‍य तय किया है। वहीं एनडीए के लिए 400 प्‍लस का लक्ष्‍य रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपनी जनसभाओं में इसकी घोषणा कई बार कर चुके हैं। बता दें कि साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 436 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार मैदान में उतारे थे। इनमें से भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं एनडीए को 352 सीटें मिली थी। पिछले दो दिनों से भाजपा नेतृत्‍व की मैराथन बैठकों का दौर चल रहा था। भाजपा का मुख्‍य फोकस उन 72 सीटों पर रहा है जहां उनके उम्‍मीदवार दूसरे स्‍थान पर रहे हैं।

भाजपा की पहली सूची की विशेषताएं ?

भाजपा द्वारा शनिवार शाम को जारी की गई उम्‍मीदवारों की पहली सूची में कई विशेषताएं हैं। पार्टी ने उम्‍मीदवारों के चयन से पूर्व महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पिछड़ा वर्ग के पर्याप्‍त स्‍थान देने पर जोर दिया है। पार्टी ने 16 राज्‍यों की कुल 195 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें 34 केन्‍द्रीय एवं राज्‍य मंत्रियों का नाम शामिल किया गया है। 28 महिलाओं, 47 उम्‍मीदवार ऐसे हैं जिनकी आयु 50 साल से कम है। 27 नाम अनुसूचित जाति से जुड़े हैं। 18 अनुसूचित जनजाति एवं 57 उम्‍मीदवार अन्‍य पिछड़ा वर्ग से शामिल हैं।

किस राज्य से कितनी सीटों पर  उम्‍मीदवारों के नाम की हुई घोषणा ?

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की 02, उत्तराखंड की 03 और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

किसे राज्‍य की किस लोकसभा सीट पर कौनसे उम्‍मीदवार को मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्‍मीदवानों के नामों में अंडमान-निकोबार से विष्णुपदा रे, अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू और अरुणाचल ईस्ट से तापिर गाव का नाम शामिल हैं। दमन एवं दीव से लालूभाई पटेल भाजपा उम्‍मीदवार होंग जबकि उत्तर गोवा से श्रीपद येस्सो नाइक के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। जम्‍मु एवं कश्‍मीर की उधमपुर सीट से जितेंद्र सिंह और जम्मू  सीट से जुगल किशोर शर्मा को उम्‍मीदवार बनाया गया है। वहीं उत्‍तराखंड की  टेहरी गढ़वाल सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह,अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा और नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्‍त त्रिपुरा पश्चिम से बिप्लब कुमार देब पार्टी प्रत्‍याशी होंगे।

वहीं असम  राज्‍य में करीमगंज से कृपानाथ मल्ला, सिलवर से परीमल शुक्ला वैद्य, आटोनोमस से अमर सिंह, गुवाहाटी से बिजुली कलिता मेदी, मंगलदोई से दिलीप सहकिया, तेजपुर से रणजीत दत्ता, नौगांव से सुरेश बोरा, कलियाबौर से कामाख्य प्रसाद तासा, जोरहाट से तपन कुमार गोगोई, ड्रिबूगढ़ से सर्वानंद सोनोवाल और लखीमपुर से प्रधान बरोआ का भी नाम शामिल है।

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य से सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, जाजगीर चंपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडे, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनंदगांव संतोष पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप और कांकेर से भजराज नांद को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

इस बार राजनीतिक विश्‍लेषकों की नजरें दिल्‍ली पर टिकी हुई थी। यहां पार्टी ने बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने चांदीन चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली से मनोज तिवारी, नई दिल्‍ली से बांसुरी स्‍वराज, पश्चिमी दिल्‍ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिणी दिल्‍ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी के नाम पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

इसके अतिरिक्‍त गुजरात राज्‍य से भाजपा ने कच्छ से विनोदभाई लखमाशी चावड़ा, बनासकांठा से रेखाबेन हितेशभाई चौधरी, पाटण से भरतसिंहजी दाभी, गांधीनगर से अमित शाह, अहमदनगर पश्चिम से दिनेशभाई कोडरभाई मकवाना, राजकोट से परषोत्तम रुपाला, पोरबंदर से मनसुखभाई मंडाविया, जामनगर से पूनमबेन माडम, आणंद से  मितेशभाई रमेशभाई पटेल, खेड़ा से देवुसिंह चौहान, पंचमहल से राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव, दाहोद से जसवन्तसिंह भाभोर, भरूच से मनसुखभाई वसावा, बारडोली से प्रभुभाई नागरभाई वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल के नाम को हरी झंड़ी मिली है।

झारखंड राज्‍य की राजमहल से ताला मरांडी, दुमका से नील सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्युत बरण महतो, सिंहभूम से गीता कोड़ा, खूंटी से अर्जुन मुंडा, लोहारदगा से समीर उरांव, पलामू से विष्णु दयाल राम और हजारीबाग सीट से मनीष जयसवाल का नाम शामिल है।

इसके अतिरिक्‍त केरल राज्‍य की 12 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्‍याािशें के रूप में कासरगोड से एम.एल. अश्विनी, कण्णूर से सी.रघुनाथ, वडकरा से प्रफुल्ल कृष्ण , कोजिक्कोड से एम.टी. रमेश, मलप्पुरम से अब्दुल सलाम, पोन्नानी से निवेदिता सुब्रमण्यन, पालक्कड से सी. कृष्णकुमार, त्रिशूर से सुरेश गोपी, अलपुझा से शोभा सुरेंद्रन, पत्तनमतिट्टा से अनिल के. एंटनी, अट्टिंगल से वी. मुरलीधरन और तिरुवनंतपुरम से राजीव चन्द्रशेखर को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

मध्‍यप्रदेश राज्‍य की मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, गुना से ज्योदिरादित्य सिंधिया, सागर से लता वानखेड़े, टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक, मोह से राहुल लोधी, जुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, सीधी से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, खरगोन से गजेन्द्र पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और बैतूल से दुर्गा दास उइके चुनाव मैदान में भाजपा से ताल ठोकेंगे।

यदि राजस्‍थान राज्‍य में प्रत्याशियों के नामों की बात करें तो बीकानेर लोकसभा सीट से अर्जुन राम मेघवाल, चुरू से देवेंद्र झाझरिया, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अलवर से भूपेंद्र यादव, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, नागौर से ज्याति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालैर से लुम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिड़ला और झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह भाजपा प्रत्‍याशी होंगे।

तेलांगना राज्‍य में करीमनगर से बंढी संजय कुमार, निजामाबाद से अरविंद धर्मपुरी, जहीराबाद से बीबी पाटिल, मल्काजगिररि से ईटेला राजेंदर, सिकंदराबाद से जी. किशन रेड्डी, हैदराबाद से माधवी लता, चेलवेल्ला से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, नगरकुर्नूल से पी. भरत और भोंगीर से बोरा नरसैयाह गौड़ को प्रत्‍याशी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्‍त उत्‍तर प्रदेश की 51 सीटों पर कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फरनगर से डाॅ संजीव बालियान, नगीना से ओम कुमार, रामपुर से धनश्‍याम लोधी, संभल से परमेश्‍वर लाल सैनी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, गौतम बुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा, बुलन्‍शहर से डॉ भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्‍यपाल सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहार, एटा से राजवीर सिं (राजू भैया) आंवला से धर्मेन्‍द्र कश्‍यप, शाहजहांपुर से अरूण कुमार सागर, खीरी से अजय कुमार टेनी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जय प्रकाश रावत, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, उन्‍नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंंज से कौशल किशोर, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्‍मृति ईरानी, प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्‍ता, फर्रूखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा से राम शंकर कठेरिया, कन्‍नौज से सुब्रत पाठक, अकबरपुर से देवेन्‍द्र सिंह भोले, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी से अनुराग शर्मा, हमीरपुर से कुंवर पुष्‍पेन्‍द्र चंदेल, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्‍वी निरंजन ज्‍योति, बाराबंकी से उपेन्‍द्र सिंह रावत, फैजाबाद से लल्‍लु सिंह, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, श्रावस्‍ती से साकेत मिश्र, गोंडा से कीर्तन वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, डुमरियागंज से जगदंबिकापाल, बस्‍ती से हरीश द्विवेदी, संत कबीर नगर से प्रवीण कुमार निषाद, महाराजगंज से पंकज चौधरी, गोरखपुर से रविकिशन, कुशीनगर से विजय कुमार दूबे, बांसगांव से कमलेश पासवान, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से दिनेश कुमार यादव उर्फ निराहुआ, सलेमपुर से रविन्‍द्र कुशवाहा, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, वाराणसी से नरेन्‍द्र मोदी और चंदौली से महेन्‍द्र नाथ पाण्‍डे भाजपा के प्रत्‍याशी होंगे।

जबकि पश्चिमी बंगाल की कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक, अलीपुरद्वार से मनोज तिग्गा, बेलूरघाट से सुकांता मजूमदार, मालदाहा उत्तर से खगेन मुर्मू, मालदा दक्षिण से श्रीरूपा मित्रा चौधरी, बहरामपुर से निर्मल कुमार साहा, मुर्शिदाबाद से गौरी शंकर घोष, राणाघाट से जगन्नाथ सरकार, बनगांव से शांतनु ठाकुर, जॉयनगर से अशोक कंडारी, जादवपुर से अनिर्बान गांगुली, हावड़ा से रथिन चक्रवर्ती, हुगली से लॉकेट चटर्जी, कांथी से सौमेन्दु अधिकारी, घाटल से हिरण्मय चट्टोपाध्याय, पुरुलिया से ज्योतिर्मय सिंह महतो, बांकुड़ा से सुभाष सरकार, बिष्णुपुर से सौमित्र खान, आसनसोल से पवन सिंह तथा बोलपुर से प्रिया साहा को भाजपा ने उम्‍मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button