रबूपुरा का खूनी संघर्ष : भीकनपुर गांव पहुंचा कमल का शव, परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, मामले में मायावती और चंन्द्रशेखर रावण का आया बयान
Bloody conflict of Rabupura: Kamal's body reached Bhikanpur village, family members did not perform the last rites, Mayawati and Chandrashekhar Ravan gave statements in the matter

Panchayat 24 : रबूपुरा के भीकनपुर गांव में रास्ते से ट्रेक्टर निकालने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में मारे गए कमल का शव देर शाम पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंच गया। गांव में शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। घटना को लेकर पीडित पक्ष में भारी आक्रोष है। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वह लगातार मुख्य आरोपी प्रमोद और रजत की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मृतक के समाज के लोग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की भी बात कह रहे हैं। वहीं, पुलिस के आला अधिकारी पीडित परिजनों को समझाबुझाकर अंतिम संस्कार कराना चाहते थे। ग्रामीणों ने देर रात में अंतिम संस्कार किए जाने से इंकार कर दिया। घटना के बाद से ही गांव में तनाव बना हुआ है। हालात को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं, घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चन्द्रशेखर ने भी अपने ट्वीटर (एक्स) हैंडल पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा जोन के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित भीकनपुर गांव में शुक्रवार सुबह रास्ते से ट्रेक्टर-ट्रॉली निकालने और कार पर धूल उडाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के अतिरिक्त लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। विवाद इतना बड़ा हो गया कि दोनों ओर से पथराव और लाठी डंडे चलने शुरू हो गए। इस बीच एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होने के बाद भगदड़ मच गई। एक गोली कमल नामक युवक को लग गई। वहीं, उस पक्ष के का एक बच्चा सनी और एक महिला सरबती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर 14 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडित पक्ष के मन में स्थानीय पुलिस के पति गुस्सा
पीडित पक्ष के लोगों के मन में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा है। पीडित पक्ष के लोगों ने रबूपुरा कोतवाली का घेराव किया। सूचना पाकर अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीणा और डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खां भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पीडित पक्ष का आरोप है कि उनकी शिकायत को अनसुना किया गया। वहीं, पुलिस ने इस तरह के आरोपों से साफ इंकार कर दिया है। पुलिस ने डीसीपी साद मिया खां के अनुसार पीडित पक्ष की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। बता दें कि पुलिस ने तीन आरोपियों को दो अलग अलग मुठभेड़ में तीन आरोपियों नितिन, अखिल और आशु को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना को लेकर मायावती और चन्द्रशेखर का आया बयान, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
भीकनपुर गांव में हुई घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मयावती का बयान सामने आया है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिला के गाँव भीकमपुर, थाना रबुपुरा में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत व कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुःखद एवं निन्दनीय। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की मदद जरूर करे।
वहीं, एक्स पर भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चन्द्रशेखर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भीकनपुर गांव में दलित समाज के लोगों के साथ की गई मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद एवं दण्डनीय। @UPGovt घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।